/newsnation/media/media_files/2025/05/29/Jwhh39sF5J7u1QuN2uxB.jpg)
IPL 2025 Final के रेस से बाहर नहीं हुई है श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स (Image Source- Social Media )
PBKS vs RCB IPL 2025 Qualifier 1: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 8 विकेट से हराया. इसी के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली, लेकिन श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स अभी IPL 2025 Final की रेस से बाहर नहीं हुई है. अभी भी पंजाब और आरसीबी के बीच आईपीएल 2025 का फाइनल देखने को मिल सकता है.
इस तरह RCB ने पंजाब किंग्स को हराया
RCB vs PBKS के क्वालीफायर-1 मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की टीम 14.1 ओवर में ही 101 रनों पर सिमट गई. जवाब में आरसीबी ने 10 ओवर में 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. RCB के लिए इस मैच में जोश हेजलवुड और सुयष शर्मा ने 3-3 विकेट चटकाए. जबकि यश दयाल को 2 सफलता मिली. वहीं बल्लेबाजी में आरसीबी के लिए फिल साल्ट ने 27 गेंद में 56 रन बनाकर नाबाद लौटे.
क्वलीफायर-2 खेलेगी अब पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स भले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार गई हो, लेकिन अभी भी उसके पास आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंचने का मौका है. पंजाब किंग्स को टॉप-2 में होने का फायदा अब मिलेगा. अब पंजाब किंग्स IPL 2025 का क्वलीफायर-2 (Qualifier 2) खेलेगी.
IPL 2025 का क्वलीफायर-2 मैच 1 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला एलिमिनेटर टीम के विजेता टीम के साथ खेला जाएगा. ऐसे में अब पंजाब किंग्स की भिड़ंत दूसरे क्वालीफायर मैच में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले एलिमिनेटर मैच के विजेता से होगा. गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस का एलिमिनेटर मुकाबला शुक्रवार (30 मई) को मुल्लांपुर स्टेडियम में ही खेला जाएगा. इस मैच में जो टीम जितेगी उसका सामना पंजाब किंग्स से क्वलीफायर-2 में होगा.
It's still not over! ❤️🩹 pic.twitter.com/oxLUJ5oEB7
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 29, 2025
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB को फाइनल में पहुंचने में 22 साल के अनकैप्ड खिलाड़ी ने निभाई अहम भूमिका, इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेला
यह भी पढ़ें: IPL 2025: एलिमिनेटर के बाद मुंबई इंडियंस क्वलीफायर 2 खेलेगी या नहीं ये 4 खिलाड़ी करेंगे तय, ये चले तो ट्रॉफी पक्की
यह भी पढ़ें: IPL 2025: एलिमिनेटर का ये रिकॉर्ड देख डर गई होगी मुंबई और गुजरात, आईपीएल इतिहास में सिर्फ एक बार हुआ है ये कारनामा