/newsnation/media/media_files/2025/05/29/NhmmEbrgD3PIF2Ia7xiL.jpg)
IPL 2025: RCB को फाइनल में पहुंचने में 22 साल के अनकैप्ड खिलाड़ी ने निभाई अहम (Image Source- Social Media )
RCB IPL 2025 Final: रजत पटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के पहले क्वलीफायर मैच में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर 9 साल बाद फाइनल में पहुंची है. RCB ने आईपीएल 2016 के बाद पहली बार फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई है. अब RCB की टीम आईपीएल 2025 का फाइनल (IPL 2025 Final) मैच 3 जून को अहमदाबाद में खेलेगी. विराट कोहली अब अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी का इंतजार खत्म करना चाहेंगे.
RCB के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए सुयश शर्मा
RCB के जीत के हीरो उनके गेंदबाज रहे. पंजाब किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इस जीत में 22 साल के अनकैप्ड गेंदबाज ने अहम भूमिका निभाई. ये गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि सुयश शर्मा (Suyash Sharma) हैं. इस मैच में इस साल के गेंदबाज ने जिस अंदाज में गेंदबाजी कि वो फैंस लंबे वक्त तक याद रखेंगे.
जोस हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल RCB के तीनों गेंदबाज पंजाब किंग्स की टीम को बैकफूट पर धकेल चुके थे. PBKS की टीम 50 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद पंजाब के पारी के 9वें ओवर इम्पैक्ट प्लेयर सुयश शर्मा लेकर आए. फिर क्या सुयश शर्मा ने पंजाब किंग्स की बैटिंग ऑर्डर का तहस-नहस कर दिया.
Suyash Sharma ने चटकाए बड़े विकेट
सुयश शर्मा ने इस ओवर की दूसरी गेंद पर शशांक सिंह को आउट किया. शशांक सिंह सिर्फ 3 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद इस ओवर की पांचवी गेंद पर Suyash Sharma ने मुशीर खान को चलता किया. मुशीर खान खाता भी नहीं खोल पाए. 11वें ओवर में सुयश शर्मा ने मार्कस स्टोयनिस को पवेलियन भेजा.
शशांक सिंह और मार्कस स्टोयनिस का विकेट सबसे बड़ा था. ये दोनों खिलाड़ी टिक जाते तो फिर RCB की जीत आसान नहीं होती. सुयश शर्मा 3 ओवरों के स्पेल में महज 17 रन देकर 3 विकेट लिए. इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम 14.1 ओवर में 101 रनों पर ही सिमट गई. जवाब में RCB ने 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
BOWLED HIM x 2⃣ \|/
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2025
Suyash Sharma scalps two HUGE wickets with two brilliant wrong 'uns 👏#RCB are pumped up! 💪
Updates ▶ https://t.co/FhocIrg42l#TATAIPL | #PBKSvRCB | #Qualifier1 | #TheLastMile | @RCBTweetspic.twitter.com/1gscWKzFr2
यह भी पढ़ें: IPL 2025: एलिमिनेटर के बाद मुंबई इंडियंस क्वलीफायर 2 खेलेगी या नहीं ये 4 खिलाड़ी करेंगे तय, ये चले तो ट्रॉफी पक्की
यह भी पढ़ें: IPL 2025: एलिमिनेटर का ये रिकॉर्ड देख डर गई होगी मुंबई और गुजरात, आईपीएल इतिहास में सिर्फ एक बार हुआ है ये कारनामा