IPL 2025: एलिमिनेटर के बाद मुंबई इंडियंस क्वलीफायर 2 खेलेगी या नहीं ये 4 खिलाड़ी करेंगे तय, ये चले तो ट्रॉफी पक्की

IPL 2025: आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच 30 मई को खेला जाएगा. GT के खिलाफ इस मैच में MI की जीत टीम के 3 खिलाड़ी तय कर सकते हैं.

IPL 2025: आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच 30 मई को खेला जाएगा. GT के खिलाफ इस मैच में MI की जीत टीम के 3 खिलाड़ी तय कर सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Mumbai Indians Mumbai Indians Eliminator

IPL 2025: एलिमिनेटर के बाद मुंबई इंडियंस क्वलीफायर 2 खेलेगी या नहीं ये 4 खिलाड़ी करेंगे तय (Image Source- Social Media )

IPL 2025: आईपीएल 2025 के पहले क्वलीफायर मैच में RCB ने पंजाब किंग्स को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. अब आज, 30 मई को मुल्लांपुर स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. इस मैच में जो टीम हारेगी वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. जबकि जीतने वाली टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ क्वलीफायर 2 खेलेगी. ऐसे में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस को जीत हासिल करनी है तो उसके 3 सबसे बड़े प्लेयर्स को अपना दम दिखाना होगा.

Advertisment

रोहित शर्मा को दिलाई होगी दमदार शुरुआत

गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा ओपनिंग करने उतरेंगे. ऐसे में इस मैच में रोहित शर्मा से मुंबई की टीम और फैंस को काफी उम्मीद होगी. रोहित के बल्ले से एक बड़ी पारी निकलती है तो मुंबई इंडियंस एक बड़ा स्कोर खड़ी कर सकती है. वहीं अगर मुंबई इंडियंस को बड़े स्कोर चेज भी करना पड़ा तो रोहित शर्मा को एक विस्फोटक पारी खेलनी पड़ेगी.

सूर्यकुमार यादव को करनी होगी अपनी अंदाज में बैटिंग

IPL 2025 में सूर्यकुमार यादव ने कमाल की बल्लेबाजी की है. सूर्या ऑरेंज कैप की रेस में भी शामिल हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में सूर्या अपने अंदाज में खेलते हैं तो वो इस मैच में मुंबई इंडियंस को काफी मजबूत कर देंगे. ऐसे में मुंबई इंडियंस इस मैच में जीत हासिल कर सकती है.

जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ड की जोड़ी को करना होगा कमाल

आईपीएल 2025 में ट्रेंट बोल्ड ने शुरुआत से ही मुंबई इंडियंस के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की है. बोल्ट कई बार पारी के पहले ही ओवर में बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा चुके हैं. पॉवरप्ले और डेथ के ओवर में भी बोल्ट ने कमाल की गेंदबाजी की है. है मुंबई इंडियंस का ये तेज गेंदबाज इस सीजन 19 विकेट ले चुका है और पर्पल कैप की रेस में तीसरे नंबर पर है.

वहीं जसप्रीत बुमराह से तो कोई भी बल्लेबाज कांपता है. बुमराह ने 10 मैचों में 17 विकेट हासिल कर चुके हैं. IPL 2025 में बुमराह ने सिर्फ 6.33 की इकॉनामी से गेंदबाजी की है जो इस सीजन सबसे कम है. ऐसे में एलिमिनेटर मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी कमाल करती है तो मुंबई इंडियंस की जीत तय है.

यह भी पढ़ेंIPL 2025: एलिमिनेटर का ये रिकॉर्ड देख डर गई होगी मुंबई और गुजरात, आईपीएल इतिहास में सिर्फ एक बार हुआ है ये कारनामा

यह भी पढ़ें:  IPL प्लेऑफ के बीच BCCI ने किया ऐलान, भारत दौरे पर आएंगी ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका की टीमें, शेड्यूल जारी

jasprit bumrah Rohit Sharma IPL 2025 ipl-news-in-hindi SURYAKUMAR YADAV indian premier league GT vs MI इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2025 Eliminator
      
Advertisment