/newsnation/media/media_files/2025/05/29/HpBppN1t37H1kXyoBxzF.jpg)
bcci announces schedule for Australia women australia and south Africa a team tour of indian Photograph: (Social media)
BCCI Announces Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के प्लेऑफ मुकाबले शुरू होने वाले हैं. इसी बीच बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया की युवा टीम के भारत दौरे की घोषणा कर दी है. ऑस्ट्रेलिया की 2 टीमों के अलावा साउथ अफ्रीका की ए टीम भी भारत दौरे पर आएगी. ऑस्ट्रेलिया-भारत की युवा टीमें सितंबर-अक्टूबर में भिड़ेंगी, तो वहीं साउथ अफ्रीका ए अक्टूबर-नवंबर भारत दौरे पर आएगी.
भारत दौरे पर आएगी ऑस्ट्रेलिया वुमेन्स टीम
भारत का घरेलू सीजन 14 सितंबर से चेन्नई में 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए महिला टीम की ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी के साथ शुरू होगा. यह दौरा जुलाई में इंग्लैंड के दौरे के बाद होगा, जहां महिला टीम पांच T20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले विश्व कप की तैयारी कर रही है.
पहला वनडे मैच: 14 सितंबर, चेन्नई
दूसरा वनडे मैच: 17 सितंबर, चेन्नई
तीसरा वनडे मैच: 20 सितंबर, चेन्नई
NEWS - BCCI announces fixtures for Australia Women's, Australia Men's A and South Africa Men's A team tours of India.
— BCCI (@BCCI) May 29, 2025
More details here 👇👇https://t.co/91VdIwo32r#TeamIndia
इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए टीम का शेड्यूल
बीसीसीआई ने घोषणा की कि इंडिया ए मेन्स टीम सितंबर के अंत में शुरू होने वाली दो मल्टी-फॉर्मेट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगी. दिलचस्प बात यह है कि बीसीसीआई के हाल ही में उद्घाटन किए गए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में साउथ अफ्रीका सीरीज के दो मल्टी-डे मैच भी आयोजित किए जाएंगे, जो इस स्थल पर आयोजित होने वाले पहले बड़े मैच होंगे.
पहला मल्टि डे : 16 सितंबर, लखनऊ
दूसरा मल्टि डे : 23 सितंबर, लखनऊ
पहला वनडे मैच: 30 सितंबर, कानपुर
दूसरा वनडे मैच: 3 अक्तूबर, कानपुर
तीसरा वनडे मैच: 5 अक्तूबर, कानपुर
इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए टीम का शेड्यूल
पहला मल्टि डे : 30 अक्टूबर, BCCI COE
दूसरा मल्टि डे : 6 नवंबर, BCCI COE
पहला वनडे मैच: 13 नवंबर, बेंगलुरु
दूसरा वनडे मैच: 16 नवंबर, बेंगलुरु
तीसरा वनडे मैच: 19 नवंबर, बेंगलुरु
बताते चलें, सीनियर पुरुष प्रोटियाज टीम भी 14 नवंबर से भारत आएगी, जहां वह दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी.
ये भी पढ़ें:IPL 2025: ये 5 खिलाड़ी चल गए, तो पंजाब को हराकर RCB का सीधा फाइनल में पहुंचना होगा कंफर्म!