IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का सीजन शुरु होने में अभी वक्त है. उससे पहले सभी खिलाड़ी इस वक्त किसी न किसी टूर्नामेंट में खेलते नजर आ रहे हैं. इस वक्त साउथ अफ्रीका की टी20 लीग SA20 लीग में कुछ खिलाड़ी धमाल मचा रहे हैं, जिसमें पंजाब किंग्स का स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी भी शामिल है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि मार्कस स्टोइनिस हैं.
मार्कस स्टोइनिस ने अपनी स्टाइल में पारी को किया फिनिश
SA20 का 23वां मैच पार्ल रॉयल्स और डरबन के सुपर जायंट्स के बीच पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डरबन के सुपर जायंट्स ने की शुरुआत बेहद खराब रही. डरबन के सुपर जायंट्स ने 33 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद लगा था कि टीम 120 का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाएगी, फिर केन विलियमसन ने पारी आगे बढ़ाया और 36 गेंदों पर 45 रन बनाए. इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने पारी को संभाला और आखिरी तक टिके रहे.
मार्कस स्टोइनिस ने अपने अंदाज में पारी को फिनिश किया और टीम को 140 के पार पहुंचाया. स्टोयनिस 40 गेंदों पर 55 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के निकले. डरबन के सुपर जायंट्स की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 143 रन बना सकी.
IPL 2025 में पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं मार्कस स्टोइनिस
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने मार्कस स्टोइनिस को 11 करोड़ में खरीदा. पिछले सीजन IPL 2024 में वो लखनऊ सुपर जाइंट्स का हिस्सा थे. आईपीएल 2024 में स्टोइनिस ने कई शानदार पारी खेली और LSG को जीत दिलाई थी. ऐसे में आईपीएल 2025 से पहले स्टोइनिस का ये प्रदर्शन देख पंजाब किंग्स की टीम बेहद खुश होगी. मार्कस स्टोइनिस ने अब तक 96 आईपीएल मैचों में 1866 रन बनाए हैं. इसके अलावा 43 विकेट भी चटकाए हैं.अब देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए उनका प्रदर्शन कैसा रहता है.
यह भी पढ़ें: Shan Masood: पाकिस्तानी मीडिया ने अपने ही कप्तान की कर दी बेइज्जती, वेस्टइंडीज से हार के बाद शान मसूद से पूछा तीखा सवाल
यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: बुमराह के सामने क्रिस मार्टिन ने क्यों कही वकील और जेल की बात, Coldplay Concert से जुड़ा है मामला