Shan Masood: पाकिस्तानी मीडिया ने अपने ही कप्तान की कर दी बेइज्जती, वेस्टइंडीज से हार के बाद शान मसूद से पूछा तीखा सवाल

Shan Masood: पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद से उनकी मीडिया ने कई तीखे सवाल किए.

Shan Masood: पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद से उनकी मीडिया ने कई तीखे सवाल किए.

author-image
Roshni Singh
New Update
Shan Masood

Shan Masood: पाकिस्तानी मीडिया ने कप्तान शान मसूद से पूछा तीखा सवाल(Social Media)

Shan Masood: वेस्टइंडीज की टीम ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट मैच में 120 रनों से हराया है. 254 रनों की टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 133 रनों पर ही सिमट गई. इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. पाकिस्तान की दूसरी पारी में बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए. वहीं कप्तान शाम मसूद सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. इस हार के बाद शान मसूद से कई तीखे सवाल किए गए. 

मीडिया पर भड़के शान मसूद

Advertisment

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद प्रेस कॉन्फ्रेंस किए. इस दौरान उनके ऐसा सवाल किया गया, जिसपर वो गुस्सा हो गए. दरअसल पाकिस्तानी कप्तान से पूछा गया कि क्या वह खुद टीम की कप्तानी छोड़ेंगे या पीसीबी को उन्हें हटाना पड़ेगा? पाकिस्तान के कप्तान ने इस सवाल को नजरअंदाज करते हुए अगला सवाल पूछने को कहा, लेकिन जिस पत्रकार ने इस सवाल को पूछा था उसने शान मसूद से पहले इसका जवाब देने के लिए कहा. जिसपर मसूद ने कहा कि आपकी अपनी सोच हो सकती है और मैं उसका सम्मान करता हूं, लेकिन आपके सवाल में बहुत अनादर का भाव है.

उन्होंने आगे कहा कि आपको खिलाड़ियों, मेरा और अन्य किसी का अपमान नहीं करना चाहिए. हम सभी पाकिस्तान के लिए खेलते हैं और रिजल्ट हासिल करते हैं, लेकिन कोई भी इस तरह के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा. आपको यह समझना होगा.

मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान ने जीते हैं सिर्फ 3 टेस्ट

पाकिस्तानी कप्तान ने आगे कहा कि कोई भी फैसला लेने का अधिकार PCB के पास है. बोर्ड ने जो भी अब तक फैसले लिए हैं खिलाड़ियों ने उन्हें स्वीकार किया है. आपको समझना होगा और तारीफ करनी होगी कि हम कुछ अलग करने की कोशिश कर रहे हैं और आपको इसके बारे में पता होना चाहिए. हमने घरेलू मैदान पर पिछले 4 में से 3 टेस्ट मैच जीते हैं. बता दें कि शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान ने अब तक 12 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 3 में ही जीत मिली है और 9 मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: इन 3 टीमों के पास है दुनिया के सबसे खतरनाक पेस बॉलर्स, पलक झपकते ही उड़ा देते हैं स्टंप की गिल्लियां

यह भी पढ़ें:  Jasprit Bumrah: बुमराह के सामने क्रिस मार्टिन ने क्यों कही वकील और जेल की बात, Coldplay Concert से जुड़ा है मामला

cricket news in hindi sports news in hindi pak vs wi Shan Masood
Advertisment