IPL 2025: RCB vs KKR मैच हुआ रद्द, तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी आरसीबी? सामने आया समीकरण

IPL 2025: आरसीबी और केकेआर आईपीएल 2025 के तहत 17 मई को आमने-सामने होगी. हालांकि इस बड़े मुकाबले के ऊपर बारिश का साया मंडरा रहा है. मैच रद्द होने पर प्लेऑफ का समीकरण बदल जाएगा.

IPL 2025: आरसीबी और केकेआर आईपीएल 2025 के तहत 17 मई को आमने-सामने होगी. हालांकि इस बड़े मुकाबले के ऊपर बारिश का साया मंडरा रहा है. मैच रद्द होने पर प्लेऑफ का समीकरण बदल जाएगा.

author-image
Raj Kiran
New Update
playoffs scenario for rcb if their match against kkr gets cancelled due to rain

IPL 2025: RCB vs KKR मैच हुआ रद्द, तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी आरसीबी? सामने आया समीकरण Photograph: (X)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां संस्करण एक बार फिर फैंस को एंटरटेन करने वाला है. इंडो-पाक टेंशन की वजह से इसे एक हफ्ते से ज्यादा समय के लिए सस्पेंड किया गया था. 17 मई से दुबारा बचे हुए मुकाबले खेले जाएंगे.

Advertisment

शनिवार को दो बड़ी टीमों की टक्कर देखने को मिलेगी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने कोलकाता नाईट राइडर्स खड़ी होगी. चिन्नास्वामी स्टेडियम इस मैच को होस्ट करेगा. बेंगलुरु में हालांकि 16 मई को भारी बारिश की संभावना है.  

बेंगलुरु में बारिश के आसार

आईपीएल 2025 में शनिवार 17 मई को आरसीबी और केकेआर की भिड़ंत होगी. यह मैच काफी रोचक होने वाला है. दोनों ही धुरंधर टीमें फिलहाल प्लेऑफ में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही हैं. चिन्नास्वामी में खेले जाने वाले इस मुकाबले पर वर्षा का साया है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक बेंगलुरु में रात के समय 80 प्रतिशत बारिश की संभावना है. बीते 2,3 दिनों से यहां का मौसम काफी खराब है. 

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने ये क्या कर दिया? एक शख्स को दिखाया मुक्का, वीडियो देख फैंस हुए हैरान

प्लेऑफ का समीकरण 

आरसीबी बनाम केकेआर मैच अगर बारिश के चलते रद्द होता है, तो दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांटे जाएंगे. जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 17 अंक हो जाएंगे. वह अंक तालिका में पहले नंबर पर पहुंच जाएगी. हालांकि उनकी प्लेऑफ में जगह पक्की नहीं होगी. दरअसल RCB के अलावा अन्य 4 टीमों के पास उनसे ज्यादा अंकों तक पहुंचने का मौका है. 

दूसरी तरफ कोलकाता नाईट राइडर्स का अंतिम-4 में जाने का सपना चकनाचूर हो जाएगा. इस टीम के 12 मैचों में 11 अंक हैं. बेंगलुरु के विरुद्ध मुकाबला रद्द होने के बाद उनके 12 अंक ही होंगे. आखिरी मैच जीतने पर भी केकेआर 14 अंकों तक ही रह जाएगी. 

केकेआर का पलड़ा भारी

कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ आरसीबी को सतर्क रहने की जरूरत होगी. इस टीम ने चिन्नास्वामी में पिछले पांच मैचों में से 5 बार मेजबान बेंगलुरु को शिकस्त दी है. RCB ने आखिरी बार 2015 में अपने घर में केकेआर को हराया था. ऐसे में उनके ऊपर मनोवैज्ञानिक दबाव रह सकता है. 

 

ये भी पढ़ें: Ab de Villiers: जब डिविलियर्स ने ग्रेविटी को दी थी चुनौती, सुपरमैन बनकर लपका था हैरतअंगेज कैच, यहां है वीडियो

IPL 2025 rcb-vs-kkr ipl rcb indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment