Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने ये क्या कर दिया? एक शख्स को दिखाया मुक्का, वीडियो देख फैंस हुए हैरान

Rohit Sharma: रोहित शर्मा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें वह एक शख्स को मुक्का दिखाते हुए नजर आए. इसे देखने के बाद लोग हैरान रह गए.

Rohit Sharma: रोहित शर्मा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें वह एक शख्स को मुक्का दिखाते हुए नजर आए. इसे देखने के बाद लोग हैरान रह गए.

author-image
Raj Kiran
New Update
a video of Rohit Sharma showing punch to his friend during stand inauguration creates buzz on the internet

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने ये क्या कर दिया? एक शख्स को दिखाया मुक्का, वीडियो देख फैंस हुए हैरान Photograph: (X)

Rohit Sharma: मुंबई क्रिकेट असोसिएशन ने बीते दिन रोहित शर्मा को सम्मानित किया. उन्होंने वानखेड़े का एक स्टैंड हिटमैन के नाम पर रखा. जिसका 16 मई को अनावरण हुआ. इस खास मौके पर रोहित का पूरा परिवार मौजूद था. सबसे लिए ये बेहद भावुक क्षण था. इस दौरान रोहित ने कुछ ऐसा किया, जिसको लेकर वह काफी सुर्खियों में हैं. 38 वर्षीय खिलाड़ी ने एक शख्स को सरेआम मुक्का दिखा दिया. 

Advertisment

रोहित का वीडियो वायरल

रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें हिटमैन एक शख्स को मुक्का दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि उन्होंने ऐसा मजाकिया अंदाज में किया. साथ ही जिस शख्स के साथ उन्होंने ये किया, वो उनके बचपन के दोस्त हैं. वह बीते 16 मई को वानखेड़े में रोहित के स्टैंड के अनावरण को देखने के लिए आए हुए थे. ये शख्स हिटमैन से ये कहते हुए सुने गए, "ए रोहित बधाई हो यार बधाई हो."

इस पर रोहित शर्मा थोड़े से चिढ़ गए. उन्होंने कुछ कहते हुए अपने दोस्त के ऊपर मुक्का तान दिया. इस दौरान भारतीय कप्तान के चेहरे पर हल्की सी मुस्कान थी. 

ये भी पढ़ें: Ab de Villiers: जब डिविलियर्स ने ग्रेविटी को दी थी चुनौती, सुपरमैन बनकर लपका था हैरतअंगेज कैच, यहां है वीडियो

फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

इस वीडियो के नीचे लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी. हर्ष नाम के एक यूजर ने लिखा, "शाना बन रहा है". वहीं शिराज नाम के यूजर का कहना था, "जस्ट रोहित शर्मा थिंग्स". यानि रोहित का यही स्वभाव है. एक अन्य यूजर जिनका नाम खुशी है, ने कमेंट किया, "वह उनके बचपन के दोस्त थे". वैभव पाटिल ने इस वीडियो पर अपने रिएक्शन में लिखा, "भाई मुंबई च राजा है, किसी के बाप से नहीं डरता".

वानखेड़े में दर्ज हुआ नाम

मुंबई में स्थित वानखेड़े स्टेडियम के एक स्टैंड पर अब रोहित शर्मा का नाम दर्ज हो गया है. भारत के लिए इस दिग्गज खिलाड़ी ने काफी योगदान दिया है. केवल बल्लेबाज के तौर पर ही नहीं, बल्कि एक कप्तान के रूप में भी हिटमैन काफी सफल रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया को करीब 9 महीने के भीतर टी20 विश्व कप चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े आईसीसी इवेंट का खिताब जिताया. उनकी गिनती अब इंडियन क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में होती है. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: बेटे की उपलब्धि देख रोहित के माता-पिता की आंखों से छलका आंसू, दिल छू लेने वाला वीडियो हुआ वायरल

Rohit Sharma Hitman hitman-rohit-sharma rohit Rohit Sharma Stand
      
Advertisment