Ab de Villiers: जब डिविलियर्स ने ग्रेविटी को दी थी चुनौती, सुपरमैन बनकर लपका था हैरतअंगेज कैच, यहां है वीडियो

Ab de Villiers: एबी डिविलियर्स जितने शानदार बल्लेबाज रहे हैं, उतने ही अच्छे फील्डर भी माने जाते हैं. उन्होंने 2018 आईपीएल में एक ऐसा कैच लपका, जिसे फैंस आज भी याद करते हैं.

Ab de Villiers: एबी डिविलियर्स जितने शानदार बल्लेबाज रहे हैं, उतने ही अच्छे फील्डर भी माने जाते हैं. उन्होंने 2018 आईपीएल में एक ऐसा कैच लपका, जिसे फैंस आज भी याद करते हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
on this day in 2018 ab de Villiers challenged gravity as he took a flying catch for rcb in the ipl

Ab de Villiers: जब डिविलियर्स ने ग्रेविटी को दी थी चुनौती, सुपरमैन बनकर लपका था हैरतअंगेज कैच, यहां है वीडियो Photograph: (X)

Ab de Villiers: साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में कई बड़े-बड़े कारनामे किए हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में उनके जैसा दूसरे बल्लेबाज नहीं आया. मैदान के चारों तरफ शॉट लगाने के चलते उन्हें मिस्टर 360 का नाम मिला.

Advertisment

डिविलियर्स ने आरसीबी के लिए काफी अहम योगदान दिया. न केवल बैट से, बल्कि फील्डिंग में भी इस खिलाड़ी का कोई जवाब नहीं था. 41 वर्षीय दिग्गज के एक कैच की आज भी काफी तारीफ होती है.  

डिविलियर्स का हैरतअंगेज कैच

ये वाकया 2018 आईपीएल का है. 17 मई को चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. हैदराबाद की बैटिंग चल रही थी. बेंगलुरु की ओर से आठवां ओवर मोईन अली डाल रहे थे. वहीं स्ट्राइक पर एलेक्स हेल्स मौजूद थे. ओवर की आखिरी बॉल पर हेल्स ने क्रीज से निकलकर डीप मिडविकेट की तरफ एक हवाई शॉट खेला. 

शॉट में जितनी ताकत थी, उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि गेंद बाउंड्री के बाहर छह रनों के लिए चली जाएगी. हालांकि बीच में एबी डिविलियर्स आ गए. उन्होंने हवा में कई फीट ऊंची छलांग लगाकर बॉल को सीमा रेखा के भीतर ही दबोच लिया. यह कैच इतना बेहतरीन था कि विराट कोहली करीब 100 मीटर दूर से भागकर एबी डिविलियर्स की सराहना करने पहुंचे. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जहां खेला जाएगा RCB vs KKR मैच मैच

बल्ले से भी मचाया था धमाल

इस मुकाबले में आरसीबी के लिए एबी डिविलियर्स ने बल्ले से भी कमाल किया. चिन्नास्वामी के मैदान पर दाएं हाथ के बैटर ने 39 गेंदों पर 69 रनों की जबरदस्त पारी खेली. उनकी इस खास इनिंग में 12 चौके व एक छक्का शामिल रहा.

साथ ही डिविलियर्स का स्ट्राइक रेट 176.92 का था. इस पारी की बदौलत RCB ने सनराइजर्स के सामने 219 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में हैदराबाद की टीम 204 रन ही बना सकी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 14 रनों से मुकाबला जीत लिया. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: बेटे की उपलब्धि देख रोहित के माता-पिता की आंखों से छलका आंसू, दिल छू लेने वाला वीडियो हुआ वायरल

ipl rcb indian premier league ab de villiers ab de villiers news Ab de Villiers catch
      
Advertisment