/newsnation/media/media_files/2025/05/16/r71izG9EIr5iFCoa4Hu1.jpg)
rcb vs kkr pitch report m chinnaswamy stadium pitch behavior for match number 58 in ipl 2025 Photograph: (Social media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 58वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाने वाला है. ये मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर वाला मैच देखने को मिलने की पूरी उम्मीद है. तो आइए मैच से पहले जान लेते हैं कि RCB vs KKR मैच के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर किसे मदद मिलने की उम्मीद है.
चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद?
RCB vs KKR मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. पिच की बात करें, तो चिन्नास्वामी स्टेडियम में छोटी बाउंड्री और पाटा विकेट होने के कारण यहां लंबे-लंबे शॉट्स लगाना आसान हो जाता है, जिससे मैच इस मैदान पर अमूमन हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं.
वहीं, तेज गेंदबाजों को पारी की शुरुआत में स्विंग और सीम मूवमेंट का फायदा मिल सकता है, लेकिन जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता है, उनकी चुनौतियां भी बढ़ती जाती हैं. इस मैदान पर ड्यू के चलते दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलता है.ड्यू की वजह से गेंदबाजों को पकड़ बनाने में कठिनाई होती है और गेंद हाथ से फिसलने लगती है. दूसरी पारी में फिरकी गेंदबाजों के लिए यह स्थिति और भी मुश्किल भरी होती है, क्योंकि ओस के चलते उन्हें बॉल पर ग्रिप बनाने में दिक्कत होती है.
कैसा रहेगा बेंगलुरु का मौसम?
RCB vs KKR मैच के साथ ही IPL 2025 रीस्टार्ट हो रहा है. मगर, क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर ये है कि इस मैच पर बारिश के बादल मंडरा रहे हैं. वेदर फॉरकास्ट की मानें, तो शनिवार को बेंगलुरु में बारिश होने की संभावना है. बेंगलुरु का मौसम पिछले 2-3 दिनों से खराब है और अब शनिवार की रात 80% बारिश की संभावना है, जो इस मैच का मजा खराब कर सकती है. मैच के दौरान तापमान 28 से 22 डिग्री तक रह सकता है. हवा 8 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है और ह्यूमिडिटी 83% तक रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जीत सकती है RCB vs KKR मैच, ये 3 कारण दे रहे हैं गवाही
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'मैं RCB से गुस्सा था', रजत पाटीदार ने आखिर क्यों दिया ऐसा बयान?