/newsnation/media/media_files/2025/06/01/wpneM7slSaY0Wl0dXEls.jpg)
PBKS vs MI rain Update Ahmedabad (Image Source- Social Media )
PBKS vs MI: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का क्वलीफायर-2 मैच इस पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब मुंबई पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी, लेकिन PBKS vs MI का ये मैच अभी शुरू नहीं हो सका है, क्योंकि अहमदाबाद में इस वक्त तेज बारिश हो रही है.
PBKS vs MI के क्वलीफायर-2 में नहीं है कोई रिजर्व डे
पंजाब और मुंबई के इस मैच में बारिश हो रही है. टॉस के बाद अहमदाबाद में तेज बारिश होने लगी गई, जिसके बाद मैच अब देरी से शुरु होगा. वहीं अगर बारिश होती रही तो फिर PBKS vs MI का ये मैच को रद्द कर दिया जाएगा, क्योंकि इसके के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है. हालांकि क्वलीफायर-2 के लिए 2 घंटे का एक्स्ट्रा समय रखा गया है. लेकिन फिर भी बारिश की वजह से मैच रद्द होता है तो पंजाब किंग्स फाइनल में पहुंच जाएगी.
मैच रद्द होता है तो क्या है क्वालीफायर-2 का नियम?
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस ये क्वलीफायर मैच बारिश की वजह से रद्द होता है तो हार्दिक पांड्या की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. वहीं श्रेयस अय्यर की पंजाब आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंच जाएगी, क्योंकि IPL नियम के मुताबिक ज्यादा अंक वाली टीम को प्राथमिकता मिलती है. पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल में 19 अंकों के साथ टॉप पर रही थी, वहीं मुंबई की टीम 16 अंकों के साथ चौथे नंबर पर रही. ऐसे में PBKS vs MI का मैच रद्द होता है तो पंजाब IPL 2025 के फाइनल में फिर RCB से भिड़ेगी और मुंबई बाहर हो जाएगी.
🚨 Update 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) June 1, 2025
Start of play delayed due to rain.
Stay tuned for further updates ▶ https://t.co/vIzPVlDqoC#TATAIPL | #PBKSvMI | #Qualifier2 | #TheLastMilepic.twitter.com/U36OmiVeZ2
पंजाब और मुंबई की प्लेइंग 11:
पंजाब किंग्स : प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, राज बावा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, रीस टॉपले.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: कभी डबल सेंचुरी और कभी ट्रिपल सेंचुरी, इंग्लैंड दौरे पर एक्स फैक्टर साबित होगा भारत का ये बल्लेबाज
यह भी पढ़ें: कोई मामूली हस्ती नहीं हैं Rinku Singh की होने वाली वाइफ प्रिया सरोज, UP की राजनीति में है दबदबा
यह भी पढ़ें: IPL 2025: चार मैचों से रहे बाहर, फिर भी अन्य गेंदबाजों से आगे निकले बुमराह, इस मामले में बने नंबर-1