IPL 2025: आईपीएल 2025 के 66वें मैच में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत होनी है. ये मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. ये दोनों में से किसी भी टीम का होम ग्राउंड नहीं है, इसलिए होम एडवांटेज के बिना ही टीमें मैदान पर उतरेंगी. तो आइए इस मैच से पहले आपको बताते हैं कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच पर किसे मदद मिलती है.
कैसा रहेगा सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच का मिजाज?
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच की बात करें, तो सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलती है. इस मैदान पर खूब रन बरसते हैं. इसी वजह से मैदान बड़ा होने के बावजूद यहां हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिलता है. वहीं गेंदबाजी की बात करें, तो स्पिन बॉलर कुछ हद तक कारगर रहते हैं. नई गेंद से पेस बॉलिंग में भी शुरुआत विकेट मिलने की संभावना रहती है. ऐसे में यह माना जा सकता है कि मानसिंह स्टेडियम की बैटिंग फ्रेंडली रहती है.
कैसा रहेगा जयपुर का मौसम?
पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला जयपुर में शनिवार को खेला जाएगा. इस मैच के दौरान बारिश की बिल्कुल उम्मीद नहीं है, जो दोनों टीमों के साथ-साथ फैंस के लिए भी अच्छी खबर है. तापमान 41 से 31 डिग्री तक रहने वाला है. हवा 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. वहीं, ह्यूमिडिटी 16% तक रहने की उम्मीद है.
सवाई मानसिंह स्टेडियम के IPL आंकड़े
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में अब तक कुल 62 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमें 23 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं और 39 मुकाबले चेजिंग टीम ने अपने नाम किए हैं. पंजाब किंग्स ने इस मैदान पर 7 मुकाबले खेले हैं. उसे 2 मैच में जीत और 5 में हार मिली है. DC ने भी इस मैदान पर 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2 मैच में जीत मिली है और 5 में हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात टाइटंस का सबसे खतरनाक गेंदबाज कैसे बन गया अपने ही टीम के लिए विलेन, खूब हो रही पिटाई
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 में किसने लगाए हैं सबसे ज्यादा चौके? लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं विराट कोहली का नाम