/newsnation/media/media_files/2025/05/24/ZJurOFILZt1xEz9z0hmE.jpg)
PBKS vs DC दिल्ली ने पंजाब को हराकर IPL 2025 में अपना सफर किया खत्म (Image Source- Social Media )
PBKS vs DC: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ अपना सफर खत्म किया है. दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 8 विकेट पर 206 रन बनाया था. जवाब में दिल्ली की टीम ने 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. DC के लिए समीर रिजवी ने 58 रनों की नाबाद पारी खेली. करुण नायर ने 44 और केएल राहुल ने 35 रनों का योगदान दिया. PBKS के लिए हरप्रीत बराड़ ने 2 विकेट चटकाए. प्रवीन दुबे और मार्को जानसन को 1-1 सफलता मिली.
केएल राहुल और फाफ डू प्लेसिस ने दिलाई थी अच्छी शुरुआत
206 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी रही. केएल राहुल और फाफ डू प्लेसिस के बीच पहले विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर 21 गेंद पर 35 रन बनाकर केएल राहुल आउट हो गए. इसके बाद 15 गेंद पर 23 रन बनाकर फाफ डू प्लेसिस पवेलियन लौटे.
इसके बाद सेदिकुल्लाह अटल 16 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेल आउट हुए. वहीं करुण नायर ने 27 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली. इसके बाद समीर रिजवी ने तूफानी पारी खेल दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से जीत दिलाई. समीर रिजवी ने 25 गेंदों पर 58 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान 3 चौके और 5 छक्के लगाए. वहीं 14 गेंद पर 18 रन बनाकर ट्रिस्टन स्टब्स नाबाद लौटे.
ऐसी रही पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 8 विकेट पर 206 रन बनाया है. पंजाब के लिए श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 34 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. जोश इंगलिस ने 12 गेंदों पर 32 रनों का योगदान दिया. मार्कस स्टोयनिस एक शानदार पारी खेलकर नाबाद लौटे. स्टोयनिस 16 गेंद पर 44 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं दिल्ली के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने 3 विकेट चटकाया. विप्रज निगम और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए. जबकि मुकेश कुमार को 1 सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात टाइटंस की हार की दुआं करेगा अब हर क्रिकेट फैन, ये है इसके पीछे की बड़ी वजह!