Champions Trophy में बनाया सबसे ज्यादा रन, IPL 2025 में मचा रहा धमाल, फिर भी इस प्लेयर को नहीं मिली टीम इंडिया में जगह

IPL 2025: आईपीएल 2025 के बाद भारत इंंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में उस खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है जो IPL 2025 में बल्ले से धमाल मचा रहा है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 के बाद भारत इंंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में उस खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है जो IPL 2025 में बल्ले से धमाल मचा रहा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Shreyas Iyer ...

Champions Trophy में बनाया सबसे ज्यादा रन, IPL 2025 में मचा रहा धमाल (Image Source- Social Media )

IPL 2025: आईपीएल 2025 के समापन के बाद भारतीय टीम जून में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीजन के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने शनिवार को टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है. जबकि ऋषभ पंत को उपकप्तानी मिली है, लेकिन हैरान करने वाली बात है कि इसमें श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली. जबकि IPL 2025 में श्रेयस अय्यर ने ना सिर्फ कप्तानी बल्कि बल्ले से भी कमाल किया है.

Advertisment

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय रहे श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर पिछले एक साल से टीम इंडिया के टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था. अय्यर ने पिछले कुछ समय से टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए काफी मेहनत किया. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन्हें चैंपियस ट्रॉफी में मौका मिला और वो इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए, लेकिन उन्हें टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है.

अय्यर की कप्तानी में प्लेऑफ में पहुंच चुकी है पंजाब किंग्स

इसके बाद आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा. अय्यर अब तक अपनी टीम के भरोसे पर खड़े उतरे हैं. अय्यर दमदार कप्तानी के साथ बल्लेबाजी भी कर रहे हैं. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंच चुकी है.

आईपीएल 2025 में बल्ले से भी धमाल मचा रहे हैं अय्यर

IPL 2025 में श्रेयस अय्यर अब तक 13 मैचों में 48.80 की औसत और 172.43 की स्ट्राइक रेट से 488 रन बना चुके हैं. इस दौरान श्रेयस अय्यर 5 अर्धशतक जड़ चुके हैं. आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 97 रन है, लेकिन फिर भी अय्यर को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली. अय्यर ने IPL 2024 में अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया था. वहीं आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स चैंपियन बनने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: गुजरात टाइटंस की हार की दुआं करेगा अब हर क्रिकेट फैन, ये है इसके पीछे की बड़ी वजह!

Team India IPL 2025 bcci shreyas-iyer ipl-news-in-hindi punjab-kings indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग 2025
      
Advertisment