PBKS vs CSK: पंजाब ने जीता टॉस, चेन्नई पहले करेगी गेंदबाजी, ऐसी है दोनों की प्लेइंग 11

PBKS vs CSK: आईपीएल 2025 के 22वें मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. अब चेन्नई की टीम पहले गेंदबाजी करने उतरेगी.

PBKS vs CSK: आईपीएल 2025 के 22वें मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. अब चेन्नई की टीम पहले गेंदबाजी करने उतरेगी.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
PBKS vs CSK Live

PBKS vs CSK: पंजाब ने जीता टॉस, चेन्नई पहले करेगी गेंदबाजी, ऐसी है दोनों की प्लेइंग 11 (Social Media)

PBKS vs CSK: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 22वां मैच आज पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जा रहा है. पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. अब चेन्नई की टीम पहले गेंदबाजी करने उतरेगी. पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है.

Advertisment

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11:  प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन और युजवेंद्र चहल.

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद और मथीशा पथिराना

IPL 2025 में पंजाब किंग्स-चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में पंजाब ने अब तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें से 2 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि एक मैंच में हार का सामना किया है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज की है. जबकि CSK ने 3 मैचों में हार का सामना किया है.

PBKS vs CSK हेड टू हेड रिकॉर्ड

पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स की हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 31 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से CSK ने 17 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि पंजाब किंग्स ने 14 मैचों में बाजी मारी है. देखा जाए तो पंजाब किंग्स की टीम चेन्नई से जीत के मामले में बहुत कम नहीं है. 

मुल्लांपुर स्टेडियम में पंजाब-चेन्नई का प्रदर्शन 

PBKS ने मुल्लांपुर स्टेडियम में अब तक कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ एक मैच में जीत हासिल की है. जबकि 5 मैचों में हार का सामना किया है. IPL 2024 में इस मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स ने एकमात्र मैच जीता था. देखा जाए तो मुल्लांपुर स्टेडियम में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है, लेकिन IPL 2025 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स मजबूत है. ऐसे में यहां पंजाब बाजी मार सकती है. वहीं CSK ने इस मैदान पर अब तक कोई मैच नहीं खेला है.

यह भी पढ़ें:  KKR vs LSG: पांच मैचों में मिचेल मार्श ने लगाई 4 फिफ्टी, केवल एक ही बार फ्लॉप हुए हैं LSG के ओपनर

यह भी पढ़ें:  KKR vs LSG: मैच से पहले ही शार्दुल ठाकुर ने बनाया ये रिकॉर्ड, दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में दर्ज हुआ नाम

IPL 2025 ipl-news-in-hindi pbks-vs-csk indian premier league Indian Premier League 2025
Advertisment