/newsnation/media/media_files/2025/03/23/lme0leDsH90X5LYe2P9S.jpg)
IPL 2025: राशिद खान नहीं अब गूंजेगा इस अफगानी स्पिनर का नाम, CSK vs MI मैच में मुंबई की बल्लेबाजी को किया ध्वस्त (X)
IPL 2025: क्रिकेट में मौजूदा दौर के श्रेष्ठ स्पिनर्स की जब भी बात होती है तो उसमें अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान का नाम शीर्ष पर रहता है. राशिद IPL में भी बेहद सफल हैं और फिलहाल गुजरात टायंटस का हिस्सा हैं. राशिद की गेंद खेलना हर बल्लेबाज के लिए परेशानी का सबब होता है लेकिन अब उनकी क्षमता को चुनौती उनके ही देश का एक स्पिनर दे रहा है.
राशिद को दे रहा कड़ी टक्कर
राशिद खान को एक स्पिनर के तौर पर उनके देश के बाएं हाथ के स्पिनर नूर अहमद से कड़ी टक्कर मिल रही है. नूर राशिद के साथ अफगान टीम के लिए खेलते हैं. वे आईपीएल में सीएसके का हिस्सा हैं. पूर्व में नूर राशिद की मौजूदा IPL टीम गुजरात के लिए खेलते थे लेकिन मेगा ऑक्शन में उन्हें सीएसके ने अपने साथ जोड़ लिया था. सीएसके के लिए आईपीएल 2025 के अपने पहले ही मैच में नूर ने कमाल की गेंदबाजी की है.
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी को किया ध्वस्त
बाएं हाथ के स्पिनर नूर अहमद ने मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया. नूर ने नूर ने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 4 विकेट लिए. उन्होंने सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रॉबिन मिंज और नमन धीर को आउट कर मुंबई को बड़ा स्कोर बनाने से रोका.
155 रन बना सकी मुंबई
सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. एमआई की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. रोहित शर्मा और रेयान रिकल्टन के रुप में पारी की शुरुआत करने उतरे दोनों ओपनर सस्ते में आउट हो गए. इसका असर यह हुआ कि मुंबई कभी बड़े स्कोर की तरफ नहीं गई और 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी. तिलक वर्मा ने 31, सूर्यकुमार यादव ने 29 और दीपक चाहर ने नाबाद 28 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'हम भूल जाते हैं', SRH से हारने के बाद रियान पराग ने दिया ऐसा बयान
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'मैं SRH के लिए बेस्ट प्रदर्शन करना चाहता हूं', Ishan Kishan ने शतक लगाकर क्यों कहा ऐसा
ये भी पढ़ें: IPL 2025: Ishan Kishan ने 45 गेंदों पर RR के खिलाफ लगाया अपना पहला आईपीएल शतक, फिर जमकर किया सेलिब्रेट