Gautam Gambhir: पिछले सीजन जिसे KKR ने नहीं दिया ज्यादा मौका, अब गौतम गंभीर के सपोर्ट में खड़ा है वहीं खिलाड़ी

Gautam Gambhir: केकेआर के लिए खेल चुके नीतीश राणा ने आलोचनाओं के बीच गौतम गंभीर का सपोर्ट किया. वहीं KKR के खिलाड़ी हर्षित राणा ने भी गंभीर का समर्थन किया है.

Gautam Gambhir: केकेआर के लिए खेल चुके नीतीश राणा ने आलोचनाओं के बीच गौतम गंभीर का सपोर्ट किया. वहीं KKR के खिलाड़ी हर्षित राणा ने भी गंभीर का समर्थन किया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Nitish Rana

Nitish Rana, Gautam Gambhir (Social Media)

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर इस वक्त काफी चर्चाओं में बने हुए हैं. दरअसल उनकी कोचिंग में टीम इंडिया का प्रदर्शन खराब होता जा रहा है. हाल ही में टीम इंडिया ने 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाई है. इसी बीच उनके साथ KKR के लिए खेल चुके खिलाड़ी मनोज तिवारी ने भी गंभीर की आलोचना की. अब नितीश राणा और हर्षित राणा ने गौतम गंभीर का सपोर्ट किया. 

Advertisment

मनोज तिवारी ने की गंभीर की आलोचना

केकेआर के पूर्व भारतीय खिलाड़ी मनोज तिवारी ने कहा कि गंभीर ने अकेले KKR को चैंपियन नहीं बनाया बल्कि सभी खिलाडियों ने योगदान दिया था, लेकिन क्रेडिट सिर्फ गौतम गंभीर को मिला. अब इस पर नीतीश राणा और हर्षित राणा ने गंभीर का समर्थन किया है.

नीतीश राणा ने गंभीर का किया सपोर्ट

KKR के लिए 2018 से 2024 तक खेलने वाले नितीश राणा ने गौतम गंभीर को सपोर्ट करते हुए कहा कि प्रदर्शन को किसी पीआर की जरूरत नहीं पड़ती है. नितीश राणा ने 'X' लिखा, "आलोचना फैक्ट्स के आधारित पर होनी चाहिए न कि व्यक्तिगत असुरक्षाओं पर. गौती भैया उन सबसे सेल्फलेस खिलाड़ियों में से एक हैं जिनसे मैं मिला हूं.मुश्किल के वक्त में वो किसी बाकी की तरह जिम्मेदारी निभाते हैं. प्रदर्शन को किसी PR की जरूरत नहीं होती. ट्रॉफियां उनके लिए बोलती हैं." बता दें कि पिछले सीजन यानी IPL 2024 में नीतीश को केकेआर ने ज्यादा मौके नहीं दिए थे.

हर्षित राणा ने गंभीर के लिए कही ये बात

इसके अलावा KKR के खिलाफ हर्षित राणा ने भी गौतम गंभीर का समर्थन किया है. हर्षित राणा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें उन्होंने लिखा, अपनी निजी असुरक्षा की वजह से किसी की आलोचना करना सही नहीं है. गौती भैया ऐसे इंसान हैं जो अपने से ज्यादा दूसरे खिलाड़ियों के बारे में सोचते हैं. गंभीर हमेशा बुरी फॉर्म से जूझ रहे खिलाड़ियों के साथ खड़े रहते हैं. उनके पास काफी अनुभव और ज्ञान है और वो खेल बदलने में माहिर हैं.’

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: 'इंग्लैंड नहीं जा पाएंगे...', रोहित शर्मा पर दिग्गज का बयान, विराट को टेस्ट कप्तान बनाने की उठाई मांग

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 से पहले फॉर्म में लौटा दुनिया का खूंखार ऑलराउंडर, BBL में सिर्फ इतने गेंदों पर जड़ दिया फिफ्टी, पंजाब किंग्स खुश

IPL 2025 kkr ipl-news-in-hindi gautam gambhir nitish rana
      
Advertisment