IPL 2025: कौन है विराट-अनुष्का को निहारने वाली ये छोटी सी बच्ची? पिता हैं करोड़ों के मालिक

IPL 2025: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है. जिसमें एक छोटी बच्ची दोनों को बड़े प्यार से निहारती हुई नजर आई. उसे लेकर फैंस के बीच काफी जिज्ञासा है.

IPL 2025: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है. जिसमें एक छोटी बच्ची दोनों को बड़े प्यार से निहारती हुई नजर आई. उसे लेकर फैंस के बीच काफी जिज्ञासा है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Nikhil sosale's daughter went viral for staring at Virat Kohli-Anushka Sharma during celebration

IPL 2025: कौन है विराट-अनुष्का को निहारने वाली ये छोटी सी बच्ची? पिता हैं करोड़ों के मालिक Photograph: (X)

IPL 2025: आरसीबी ने बीते दिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नया इतिहास रच दिया. रजत पाटीदार की कप्तानी में इस टीम ने अपना पहला आईपीएल टाइटल जीता. उन्होंने पंजाब किंग्स को हराने के बाद यह गौरव हासिल किया.

Advertisment

पहले सीजन से इस टीम का हिस्सा रहे विराट कोहली आखिरकार आईपीएल चैंपियन बने. 36 वर्षीय खिलाड़ी के लिए यह बेहद भावुक क्षण था. इस मौके पर उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद रहीं. दोनों की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है. इसमें एक छोटी बच्ची दोनों की ओर देख रही है. फैंस को यह काफी पसंद आ रहा है. 

विराट-अनुष्का की फोटो वायरल

सोशल मीडिया पर विराट कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा की एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस ट्रॉफी में दोनों आईपीएल 2025 की ट्रॉफी के साथ कैमरे के लिए पोज कर रहे हैं. दोनों के चेहरे पर काफी खुशी है. यह तस्वीर एक और वजह से खास बनी.

दरअसल इस तस्वीर में विराट-अनुष्का के बगल में एक बच्ची खड़ी है. वह दोनों सेलिब्रिटी कपल को कौतुहल भरी निगाहों से निहार रही है. ये और कोई नहीं बल्कि निखिल सोसाले की बेटी है. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: क्रुणाल पांड्या आईपीएल इतिहास में हुए 'अमर', RCB की तरफ से किया ये अनोखा कारनामा

पिता का है आरसीबी से नाता

निखिल सोसाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मार्केटिंग और रेवेन्यू हेड हैं. इसके अलावा वह इस फ्रेंचाइजी की पीआर भी संभालते हैं. उनकी सैलरी करोड़ों में है. वह अक्सर आरसीबी के साथ नजर आते हैं. साथ ही उनका विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ स्पेशल कनेक्शन भी है.

वह दोनों के अच्छे दोस्त हैं. उनकी वाइफ मालविका नायक आईपीएल के दौरान कई बार अनुष्का के साथ डगआउट में बेंगलुरु के लिए चीयर करती हुईं नजर आ चुकी हैं. इस बार निखिल और मालविका की बेटी चर्चाएं बटोर रही है. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट:

ये वायरल तस्वीर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर काफी ट्रेंड कर रही है. अब तक हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है. जिनमें से कई ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी व्यक्त की हैं. 

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025 खत्म होते ही कुलदीप यादव ने की सगाई, जानें कौन हैं होने वाली पत्नी वंशिका, बचपन से है दोस्ती

Virat Kohli IPL 2025 ipl rcb rcb-vs-pbks indian premier league Anushka sharma इंडियन प्रीमियर लीग Nikhil Sosale
      
Advertisment