IPL 2025 खत्म होते ही कुलदीप यादव ने की सगाई, जानें कौन हैं होने वाली पत्नी वंशिका, बचपन से है दोस्ती

IPL 2025: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने आईपीएल 2025 खत्म होते ही सगाई कर ली है. उन्होंने अपने बचपन की दोस्त वंशिका को अंगूठी पहनाई.

IPL 2025: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने आईपीएल 2025 खत्म होते ही सगाई कर ली है. उन्होंने अपने बचपन की दोस्त वंशिका को अंगूठी पहनाई.

author-image
Raj Kiran
New Update
Kuldeep Yadav got engaged after end of ipl 2025 future wife Vanshika is his childhood friend

IPL 2025 खत्म होते ही कुलदीप यादव ने की सगाई, जानें कौन हैं होने वाली पत्नी वंशिका, बचपन से है दोस्ती Photograph: (X)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां संस्करण समाप्त हो चुका है. टूर्नामेंट खत्म होने के अगले दिन ही भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव ने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी. 30 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी बचपन की दोस्त वंशिका से सगाई की. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. लखनऊ में सगाई समारोह आयोजित किया गया था. इस मौके पर इंडियन क्रिकेट टीम के कई सारे खिलाड़ी वहां मौजूद रहे. 

Advertisment

कुलदीप यादव ने की सगाई

कुलदीप यादव जल्द शादी के बंधनों में बंधने वाले हैं. उन्होंने बुधवार 4 जून को लखनऊ में सगाई की. उनकी होने वाली वाइफ का नाम वंशिका है. दोनों बचपन से एक दूसरे को जानते हैं. दोनों में गहरी दोस्ती है. अब कुलदीप और वंशिका ने इस दोस्ती को रिश्तेदारी में बदल दिया है.

सोशल मीडिया पर इनकी सगाई की तस्वीरें काफी वायरल हुई हैं. कुलदीप ने बेज कलर का सूट पहना हुआ है. वहीं वंशिका नारंगी रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इन तस्वीरों में दोनों हंसते हुए नजर आए. फैंस को ये फोटोज काफी पसंद आ रही हैं. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: भले ही RCB बनी चैंपियन, मगर गुजरात टाइटंस का रहा दबदबा, जीते एक साथ 5 अवॉर्ड्स

जानें कौन हैं वंशिका

भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपनी बचपन की फ्रेंड वंशिका से सगाई की है. उनकी होने वाली पत्नी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में काम करती हैं. कुलदीप ने अपने फैंस को प्यारा सा सरप्राइज दिया.

दरअसल मीडिया में इसकी खबरें नहीं आई. आमतौर पर भारत में इतने बड़े खिलाड़ी से जुड़ी इतनी बड़ी खबर छुपती नहीं है. बता दें कि इस सगाई समारोह में कई सारे भारतीय क्रिकेटर शामिल हुए थे. जिनमें रिंकू सिंह का भी नाम शामिल है. दोनों यूपी के ही हैं. 

फैंस ने एक्स पर दी बधाई

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर फैंस ने कुलदीप यादव को सगाई की ढेरों बधाइयां दी. शिवराज यादव नाम के एक यूजर ने लिखा,

"एक गाना खूब वायरल हुआ था बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे.. आज इसको कुलदीप यादव ने बचपन की दोस्त वंशिका से सगाई करके हकीकत में साबित कर दिखाया है! ऐसे बहुत कम लोग होते हैं जो बुलंदियों पर पहुंचने के बाद बचपन के दोस्तों को याद रखते हैं शुभकामनाएं !"

यहां देख सकते हैं तस्वीरें

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: कप्तान या मालिक, चैंपियन बनने के बाद किसके पास रहती है आईपीएल ट्रॉफी? सच जानकर चौंक जाएंगे आप

IPL 2025 ipl indian premier league Kuldeep Yadav इंडियन प्रीमियर लीग Kuldeep Yadav Engagement
      
Advertisment