/newsnation/media/media_files/2025/06/04/l0laZMJQ6s0d7ZLaoJvz.jpg)
IPL 2025: क्रुणाल पांड्या आईपीएल इतिहास में हुए 'अमर', RCB की तरफ से किया ये अनोखा कारनामा Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IPL 2025: आरसीबी ने आईपीएल 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया. उनको ट्रॉफी जिताने में क्रुणाल पांड्या का अहम योगदान रहा. इस खिलाड़ी ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया.
IPL 2025: क्रुणाल पांड्या आईपीएल इतिहास में हुए 'अमर', RCB की तरफ से किया ये अनोखा कारनामा Photograph: (X)
IPL 2025: बीते 3 जून को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का फाइनल खेला गया. खिताबी मुकाबले में आरसीबी और पंजाब किंग्स की भिड़ंत हुई थी. अहमदाबाद के ऐतिहासिक मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया. उनकी ये पहली ट्रॉफी है.
आईपीएल में ट्रॉफी जीतने वाली RCB आठवीं टीम बनी. उनकी इस जीत में क्रुणाल पांड्या सबसे बड़े हीरो रहे. साथ ही स्टार ऑलराउंडर ने आईपीएल 2025 में एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया.
क्रुणाल पांड्या के लिए आईपीएल 2025 कमाल का गुजरा. उन्होंने फाइनल में अपनी टीम के लिए मैच विनिंग परफॉर्मेंस दी. 34 वर्षीय खिलाड़ी ने घातक गेंदबाजी की. जिसके चलते पंजाब किंग्स के बल्लेबाज दबाव में आ गए. परिणामस्वरूप उनकी टीम बाजी मारने में सफल रही. क्रुणाल ने दो बल्लेबाजों का शिकार किया.
जिसमें प्रभसिमरन सिंह और जॉश इंग्लिस के विकेट शामिल थे. लेफ्ट आर्म स्पिनर ने चार ओवर में केवल 17 रन देकर दो सफलताएं अर्जित की. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. वह आईपीएल इतिहास के इकलौते ऐसे प्लेयर हैं, जो दो अलग-अलग टीमों के लिए फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. इससे पहले 2017 आईपीएल के फाइनल में उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए ये कारनामा किया था.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 खत्म होते ही कुलदीप यादव ने की सगाई, जानें कौन हैं होने वाली पत्नी वंशिका, बचपन से है दोस्ती
आईपीएल 2025 में क्रुणाल पांड्या ने 15 मुकाबले खेले. जिसकी इतनी ही पारियों में उन्होंने 17 विकेट हासिल किए. जिसमें उनका गेंदबाजी औसत 22.29 का रहा है. साथ ही धुरंधर खिलाड़ी ने इस सीजन महज 8.23 की इकोनॉमी रेट से रन दिए हैं.
45 रन पर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. बल्ले से भी आरसीबी के खिलाड़ी ने 109 रन बनाए. एक मैच के दौरान 73 रनों की पारी खेलकर क्रुणाल पांड्या ने अपनी टीम को जीत दिलाई थी.
आईपीएल 2025 का खिताब जीतने के बाद क्रुणाल पांड्या ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर खास पोस्ट साझा किया. जिसमें कुछ तस्वीरें थी. उनमें पूरा आरसीबी खेमा ट्रॉफी के साथ नजर आ रहा है. इसके कैप्शन में क्रुणाल ने लिखा,
"यह ट्रॉफी आप सभी की वजह से चमक रही है. मेरे साथियों को धन्यवाद. सबसे जोशीले और सबसे जोरदार जयकारे लगाने वाले प्रशंसकों को ढेर सारा प्यार. आप सभी ने इस सफर को आगे बढ़ाया और हमारे साथ इतिहास रचा".
This trophy shines bright because of every single one of you- thank you to my teammates 🏆❤️
— Krunal Pandya (@krunalpandya24) June 4, 2025
Big love to the most passionate and loudest cheering fans - y’all fueled this ride and created history with us! ❤️ pic.twitter.com/LJbRGaUedI
ये भी पढ़ें: IPL 2025: भले ही RCB बनी चैंपियन, मगर गुजरात टाइटंस का रहा दबदबा, जीते एक साथ 5 अवॉर्ड्स