'प्रीति जिंटा होती तो 2 दिन तक मुंह नहीं धोता', नेस वाडिया के KISS को Shreyas Iyer ने ऐसे पोछा, फैंस लेने लगे मजे

मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में पहुंची पंजाब किंग्स ने जमकर सेलिब्रेट किया. होटल में भी जीत का जश्न मन रहा था, जहां नेस वाडिया ने कप्तान Shreyas Iyer को किस किया.

मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में पहुंची पंजाब किंग्स ने जमकर सेलिब्रेट किया. होटल में भी जीत का जश्न मन रहा था, जहां नेस वाडिया ने कप्तान Shreyas Iyer को किस किया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ness wadia kissed Shreyas Iyer and captain clean his cheeks after qualify

ness wadia kissed Shreyas Iyer and captain clean his cheeks after qualify Photograph: (Social media)

Shreyas Iyer Viral Video: पंजाब किंग्स ने दूसरे क्वालीफायर मैच में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर फाइनल का सफर तय किया. ग्रैंड फिनाले में जगह पक्की कर ली. 11 साल बाद फाइनल में पहुंची पंजाब ने इस जीत को खूब सेलिब्रेट किया. होटल पहुंचने के बाद वहां केक कटिंग हुई. इसी सेलिब्रेशन का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसपर फैंस अतरंगी रिप्लाई कर रहे हैं.

Advertisment

नेस वाडिया ने किया Shreyas Iyer को KISS

मुंबई इंडियंस को हराने के बाद होटल लौटी पंजाब किंग्स ने जीत का जमकर जश्न मनाया. इसी सेलिब्रेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं पंजाब किंग्स के को-ओनर नेस वाडिया केक काटते हैं और श्रेयस अय्यर को खिलाते हैं और फिर उनके गाल पर किस करते हैं. मगर, फिर अय्यर टेबल पर रखा नैपकिन उठाते हैं और अपना गाल पोंछ लेते हैं. मानो वो नेस वाडिया की किस को साफ कर रहे हो.

फैन ने किया मजेदार कमेंट

श्रेयस अय्यर के इस वायरल वीडियो पर फैंस अतरंगी कमेंट करते नजर आ रहे हैं. एक ने तो ये लिखा है कि, 'अगर प्रीति जिंटा होती, तो 2 दिन तक मुंह नहीं धोता.' एक अन्य यूजर ने लिखा- अब तो गंगाजल से नहाना चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा- जो भी कहो बंदे का एटीट्यूट टॉप क्लास है.

श्रेयस अय्यर ने खेली कप्तानी पारी

मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने कमाल की बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत की दहलीज पार करवाकर फाइनल तक पहुंचाया. कप्तान श्रेयस अय्यर ने 212.20 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों पर 87 रन की तूफानी पारी खेली. कप्तान ने अपनी पारी में 5 चौके और 8 छक्के लगाए. इस धाकड़ पारी के लिए अय्यर को मैच खत्म होने के बाद मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. अब फाइनल मैच में पंजाब का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा और ये मैच 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें: RCB vs PBKS: बारिश में धुला IPL 2025 फाइनल मैच, तो पंजाब-आरसीबी में से ये टीम बनेगी चैंपियन

ये भी पढ़ें: PBKS vs MI: श्रेयस अय्यर के साथ ये 2 खिलाड़ी भी हैं पंजाब की जीत के हीरो, वरना मुंबई मार लेती बाजी

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi आईपीएल indian premier league ipl updates in hindi इंडियन प्रीमियर लीग Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 श्रेयस अय्यर
      
Advertisment