/newsnation/media/media_files/2025/06/02/0qUJk9IbkDButVVr4KrD.jpg)
if RCB vs PBKS match wash out due to rain than punjab kings won trophy in final Photograph: (Source-News Nation)
RCB vs PBKS: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. मगर, बुरी खबर ये है कि आरसीबी-पंजाब के बीच होने वाले इस हाईवोल्टेज मैच पर बारिश का साया है, जिसके चलते मैच का हो पाना मुश्किल लग रहा है. अब सवाल उठता है कि यदि आरसीबी और पंजाब के बीच होने वाला मैच बारिश के कारण रद्द होता है, तो चैंपियन कौन सी टीम बनेगी? आइए आपको इसके बारे में बताते हैं...
कैसा रहेगा 3 जून को अहमदाबाद का मौसम?
अहमदाबाद में मंगलवार को बारिश की संभावना है. वेदर फॉरकास्ट के मुताबिक 3 जून को अहमदाबाद में 62% बारिश के चांसेस हैं, जो पंजाब और आरसीबी के बीच खेले जाने वाले मैच में बाधा बन सकती है. इसके अलावा मंगलवार को तापमान 33 से 27 डिग्री तक रहेगा. हवा 16 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है और ह्यूमिडिटी 45% तक रह सकती है.
फाइल के लिए है रिजर्व डे
आईपीएल 2025 का फाइनल मैच 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाने वाला है. इस बार बीसीसीआई ने फाइनल मैच के लिए 4 जून को रिजर्व डे के लिए रखा है. वहीं, अगर रिजर्व डे पर भी मैच नहीं हो पाता है, तो पंजाब किंग्स इतिहास रचते हुए अपनी पहली ट्रॉफी उठाएगी.
कौन सी टीम उठाएगी ट्रॉफी?
अब 4 जून को रिजर्व डे भी बारिश में धुल जाता है और आरसीबी-पीबीकेएस मैच रद्द हुआ, तो श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की टीम ट्रॉफी उठाएगी. दरअसल, आईपीएल नियमों के हिसाब से मैच के रद्द होने पर उस टीम को चैंपियन घोषित किया जाएगा, जिस टीम ने लीग स्टेज को बेहतर स्थान पर रहते हुए खत्म किया होगा. आपको बता दें, पंजाब लीग स्टेज में टॉप पर रही थी, जबकि आरसीबी दूसरे स्थान पर रही.
ये भी पढ़ें:'कूड़ेदान में फेंक दो' मुंबई इंडियंस को हराने के बाद Shreyas Iyer ने क्यों कहा ऐसा
ये भी पढ़ें:PBKS vs MI: श्रेयस अय्यर के साथ ये 2 खिलाड़ी भी हैं पंजाब की जीत के हीरो, वरना मुंबई मार लेती बाजी
ये भी पढ़ें: 'हमने देरी कर दी', Hardik Pandya ने सबके सामने मानी अपनी गलती, बताई हार की असली वजह