'हमने देरी कर दी', Hardik Pandya ने सबके सामने मानी अपनी गलती, बताई हार की असली वजह

Hardik Pandya Post Match Statement: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पंजाब किंग्स के हाथों मिली करारी हार का ठीकरा अपने सिर पर फोड़ा.

Hardik Pandya Post Match Statement: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पंजाब किंग्स के हाथों मिली करारी हार का ठीकरा अपने सिर पर फोड़ा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या Photograph: (Social media)

Hardik Pandya: आईपीएल 2025 के दूसरे क्वालीफायर मैच में पंजाब किंग्स के हाथों मिली हार के साथ ही मुंबई इंडियंस का सफर खत्म हो गया. मुंबई ने इस बड़े मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन बनाए थे, लेकिन बॉलर्स इस स्कोर को डिफेंड नहीं कर पाए और 5 विकेट से मैच गंवा बैठे. इस शर्मनाक हार का जिम्मा हार्दिक पांड्या ने पूरी तरह से अपने सिर पर लिया. आइए जानते हैं पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में हार्दिक ने क्या-क्या कहा.

Advertisment

हार्दिक पांड्या ने बताया कहां हुई चूक

मुंबई इंडियंस ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ 203 रन बोर्ड पर लगाए थे. मगर, गेंदबाजी में टीम फीकी पड़ गई और मैच गंवा बैठी. इस हार के साथ ही मुंबई की इस सीजन की पूरी मेहनत बर्बाद हो गई और वह फाइनल में नहीं पहुंच पाई. इस हार का जिम्मा कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने सिर पर लिया.

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में हार्दिक ने कहा, 'हां वाकई श्रेयस ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उन्होंने मौके बनाए और कुछ शॉट्स जो उन्होंने खेले वे शानदार थे. मैं इसका दोष खुद पर लेता हूं. शायद मैं अपने खिलाड़ियों को थोड़ा बेहतर तरीके से मैनेज कर सकता था. मुझे लगता है कि यह बराबर का गेम था, लेकिन एक गेंदबाजी इकाई के रूप में इसे शानदार प्लान के साथ खेलना था, एक बड़े खेल में यह मायने रखता है, वे वास्तव में शांत थे, उन्होंने हमें दबाव में डाल दिया और हम प्रदर्शन नहीं कर सके.'

बुमराह को सही तरह से कर सकते थे यूज

इस बात में कोई संदेह नहीं है कि पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में बॉलर्स को इस्तेमाल करने में चूक हुई. बुमराह ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 41 रन लुटा दिए. हार्दिक ने भी पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में हार्दिक को लेकर कहा, 'अगर हम बुमराह को पहले बॉलिंग देते तो यह बेहतर होता, लेकिन यह थोड़ा जल्दी हो सकता था। बूम को जानते हुए, स्थिति यह है कि भले ही 18 गेंदें बची हों, जस्सी जस्सी बन सकता है और कुछ खास कर सकता है। दुर्भाग्य से आज ऐसा नहीं हुआ.'

ये भी पढ़ें: 'कूड़ेदान में फेंक दो' मुंबई इंडियंस को हराने के बाद Shreyas Iyer ने क्यों कहा ऐसा

ये भी पढ़ें: PBKS vs MI: श्रेयस अय्यर के साथ ये 2 खिलाड़ी भी हैं पंजाब की जीत के हीरो, वरना मुंबई मार लेती बाजी

hardik pandya IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi indian premier league ipl updates in hindi हार्दिक पांड्या hardik pandya statement हार्दिक पांड्या बयान Indian Premier League 2025
      
Advertisment