IPL 2025: निहाल वढेरा ने राजस्थान के खिलाफ मचाई तबाही, महज इतनी गेंदों पर ठोके ताबड़तोड़ 70 रन

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स के बल्लेबाज निहाल वढेरा ने तबाही मचा दी. युवा खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए एक शानदार पारी खेली.

author-image
Raj Kiran
New Update
Nehal Wadhera scored a quick 70 runs in just 37 balls against rajasthan royals

IPL 2025: निहाल वढेरा ने राजस्थान के खिलाफ मचाई तबाही, महज इतनी गेंदों पर ठोके ताबड़तोड़ 70 रन Photograph: (X)

IPL 2025: आईपीएल 2025 के मैच नंबर-59 में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स आमने-सामने है. इस मैच की अगर बात करें तो पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करना सही समझा. हालांकि उनका यह फैसला उनकी टीम के विरुद्ध चला गया. पहले खेलते हुए किंग्स की शुरुआत बेहद शर्मनाक रही. हालांकि मध्यक्रम में निहाल वढेरा ने न केवल टीम को संभाला, बल्कि आखिर में कुछ आकर्षक शॉट खेले.

Advertisment

पहले खेलकर लड़खड़ाई थी पंजाब

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अहम मैच में पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी. हालांकि पहले खेलते हुए उन्होंने अपने तीन बल्लेबाजों का विकेट केवल 34 के स्कोर पर गंवा दिए थे. प्रियांश आर्या 9, प्रभसिमरन सिंह 21 व मिचेल ओवन शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए.

कप्तान श्रेयस अय्यर भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. दाएं हाथ के बैटर 25 गेंदों पर 30 रन बनाकर रियान पराग के शिकार बने. पंजाब एक समय 101 के स्कोर पर चार विकेट गंवाकर संघर्ष करने पर मजबूर हो गई थी. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'केवल धोनी के फैंस सच्चे हैं', हरभजन सिंह ने विराट कोहली पर कसा तंज? उनके इस बयान ने मचाई खलबली

निहाल वढेरा की तूफानी बल्लेबाजी

पंजाब किंग्स की डूबती नैया को निहाल वढेरा ने संभाला. लेफ्ट आर्म बैटर ने शुरुआत में सधी हुई बल्लेबाजी की. हालांकि बाद में निहाल के बल्ले से धुआंधार शॉट निकले. उन्होंने आउट होने से पहले 37 गेंदों का सामना करके 70 रन जड़ दिए. उनकी पारी में पांच चौके व पांच छक्के शामिल रहे. साथ ही वढेरा का स्ट्राइक रेट 189.18 का रहा. राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल की एक गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वह शिमरन हेटमायर के हाथों लपके गए. मगर तब तक निहाल वढेरा अपनी टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचा चुके थे. 

200 के पार पहुंची श्रेयस अय्यर की टीम

खराब शुरुआत के बाद निहाल वढेरा और कप्तान श्रेयस अय्यर की बेहतरीन पारियों की बदौलत पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 200 से अधिक का स्कोर खड़ा किया. संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम को अगर यह मैच जीतना है, तो उन्हें बेहतरीन बल्लेबाजी करनी होगी. 

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: संजू सैमसन ने पेश की कप्तानी की बड़ी मिसाल, पंजाब के खिलाफ किया ये दिल छू लेने वाला काम

rr-vs-pbks Nehal Wadhera इंडियन प्रीमियर लीग indian premier league ipl IPL 2025
      
Advertisment