/newsnation/media/media_files/2025/12/18/mustafizur-rahman-2025-12-18-18-42-42.jpg)
Mustafizur Rahman
IPL 2026: आईपीएल 2026 के सीजन का आगाज 26 मार्च से होने की उम्मीग जताई जा रही है. आईपीएल के 19वें सीजन के लिए 16 दिसंबर को अबू धाबी में आॉक्शन का आयोजन किया गया. इस ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके अलावा KKR ने बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को भी अपने साथ जोड़ा, लेकिन रिपोर्ट सामने आ रही है कि मुस्तफिजुर सीजन के बीच घर लौट सकते हैं.
मुस्तफिजुर रहमान 8 दिन के लिए लौटेंगे घर
बांग्लादेश की टीम को अप्रैल 2026 में घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए आधिकारिक शेड्यूल का ऐलान होना बाकी है, लेकिन इसी बीच बांग्लादेश क्रिकेट ऑपरेशन चेयरमैन नजमुल अबेदीन का बयान सामने आया है. क्रिकबज के मुताबिक उन्होंने बताया कि मुस्तफिजुर आईपीएल के बीच 8 दिन के लिए स्वदेश वापस लौटेंगे, क्योंकि हमे न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है. वनडे वर्ल्ड कप 2027 में जगह बनाने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ यह सीरीज बांग्लादेश के लिए बेहद जरूरी है.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: अहमदाबाद में कैसा है टीम इंडिया का टी20 रिकॉर्ड, यहां पहली बार साउथ अफ्रीक से होगी भिड़ंत
बांग्लादेश की टीम ICC वनडे रैकिंग में 10वें नंबर पर है. ऐसे में उन्हें वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनानी है तो टॉप-8 में पहुंचना होगा. इस साल 2025 में बांग्लादेश ने कुल 11 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 3 मैचों में जीत दर्ज किया है.
KKR के लिए होगा बड़ा झटका
कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा और टीम का हिस्सा बनाया है. ऐसे में रहमान 8 दिन के लिए देश लौटते हैं तो ये केकेआर के लिए बड़ा झटका होगा. मुस्तफिजुर टी20 के स्पेशलिस्ट गेंदबाज हैं और उनके पास काफी अनुभव है. आईपीएल में वो अब तक 60 मैचों में 28.45 की औसत से कुल 65 विकेट ले चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Ishan Kishan: ईशान किशन ने SMAT 2025 के फाइनल में जड़ दिया तूफानी शतक, 214 की स्ट्राइक रेट से बनाई सेंचुरी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us