Ishan Kishan: ईशान किशन ने SMAT 2025 के फाइनल में जड़ दिया तूफानी शतक, 214 की स्ट्राइक रेट से बनाई सेंचुरी

Ishan Kishan: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2025) के फाइनल मैच में सिर्फ 45 गेंदों पर शतक जड़ दिया है.

Ishan Kishan: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2025) के फाइनल मैच में सिर्फ 45 गेंदों पर शतक जड़ दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Ishan Kishan

Ishan Kishan

Ishan Kishan Century: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2025) की फाइनल में शानदार शतक जड़ दिया है. ईशान किशन ने सिर्फ 45 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 214 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 10 छक्के लगाए.

Advertisment

ईशान किशन ने सिर्फ 45 गेंदों पर जड़ा शतक

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच हरियाणा और झारखंड की टीम के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला रहा है. हरियाणा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड के लिए कप्तान ईशान किशन का तूफान देखने को मिला.

ईशान ने शुरुआत से ही तूफानी बल्लेबाजी की और तेजी से फिफ्टी पूरा किया. इसके बाद ईशान किशन ने सिर्फ 45 गेंदों पर शतक जड़ दिया. इस दौरान उन्होंने चौके से ज्यादा छक्के लगाए. ईशान किशन के इस शतक में 6 चौके और 10 छक्कों का योगदान रहा.

यह भी पढ़ें:  IND vs SA 5th T20: क्या कोहरे की वजह से रद्द हो जाएगा भारत-साउथ अफ्रीका का 5वां टी20? जानें कहा खेला आखिरी जाएगा मैच

ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में मचाया धमाल

ईशान किशन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में झारखंड की कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. ईशान इस टूर्नामेंट में फाइनल मिलाकर कुल 10 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक और 2 शतक लगाया है. फाइनल मैच से पहले ईशान ने त्रिपुरा के खिलाफ 50 गेंदों पर नाबाद 113 रनों की पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें:  IPL 2026 Auction: प्रशांत वीर के 14 करोड़ी बनने पर झूम उठे रिंकू सिंह, बस में जमकर मना जश्न, देखें VIDEO

ishan-kishan syed mushtaq ali trophy
Advertisment