IND vs SA 5th T20: क्या कोहरे की वजह से रद्द हो जाएगा भारत-साउथ अफ्रीका का 5वां टी20? जानें कहा खेला जाएगा आखिरी मैच

IND vs SA 5th T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच लखनऊ टी20 मैच कोहरे की वजह से रद्द होने के बाद अब फैंस के मन है कि कहां पांचवा टी20 मैच भी रद्द न हो जाए.

IND vs SA 5th T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच लखनऊ टी20 मैच कोहरे की वजह से रद्द होने के बाद अब फैंस के मन है कि कहां पांचवा टी20 मैच भी रद्द न हो जाए.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
IND vs SA 5th T20 Match

IND vs SA 5th T20 Match

IND vs SA 5th T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच लखनऊ में 17 दिसंबर को खेला जाना वाला चौथा टी20 मैच घने कोहरे की वजह से रद्द हो गया. हालांकि कोहरे के अलावा लखनऊ में AQI लेवल भी काफी ज्यादा बढ़ गया था और मैदान पर विजिबिलिटी बेहद ही कम होने की वजह से मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया है. अब फैंस को डर है कहीं पांचवा टी20 मैच भी कोहरे की चपेट में न आ जाए, तो चलिए जानते हैं कि मैच के अहमदाबाद का मौसम कैसा रहेगा.

Advertisment

कहां खेला जाएगा भारत-साउथ अफ्रीका पांचवा टी20 मैच?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांचवा और आखिरी टी20 मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला शुक्रवार, 19 दिसंबर को शाम 7 बजे से शुरू होगा. जबकि आधा घंटा पहले 6:30 में टॉस होगा.

19 दिसंबर को अहमदाबाद में कोहरे की संभावना नहीं

रिपोर्ट्स के अनुसार 19 दिसंबर को अहमदाबाद में कोहरे की संभावना नहीं है. मैच के दौरान आसमान साफ कहने का अनुमान है. यानी फैंस पूरे 40 ओवर मैच का मजा ले सकते हैं, लेकिन मैच की दूसरी पारी में ड्यू का असर देखने को मिलेगा. ऐसे में टॉस जीतकर टीमें यहां पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती हैं. 

सीरीज में 2-1 से आगे ही टीम इंडिया

टीम इंडिया 5 टी20 मैचों की इस सीरीज में 2-1 से आगे है. पहला टी20 मैच कटक में खेला गया था और भारत ने 101 रनों से जीता था. जबकि दूसरा टी20 मैच न्यू चंडीगढ़ में खेला गया और साउथ अफ्रीका ने 51 रनों से जीत दर्ज किया. वहीं धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल किया. जबकि लखनऊ में खेला जाने वाला चौथा टी20 मैच रद्द हो गया. 

पांचवा टी20 मैच दोनों टीमों के लिए अहम

अब सीरीज के पांचवे और आखिरी टी20 दोनों टीमों के लिए अहम होगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम को सीरीज अपने नाम करना है, तो उसे आखिरी मुकाबला जीतना होगा. वहीं साउथ अफ्रीका को सीरीज में 2-2 से बराबरी करनी है, तो मेहमान टीम को आखिरी मुकाबला जीतना होगा. ऐसे में दोनों टीमों पांचवा टी20 मैच जीतने के लिए पूरी जोर लगाएंगी.

यह भी पढ़ें:  IND vs SA: 17 दिसंबर को कोहरे से मैच रद्द होने का कनेक्शन है पुराना, पाकिस्तान में भी हो चुका है ऐसा

IND vs SA IND vs SA 5th t20
Advertisment