IND vs SA: 17 दिसंबर को कोहरे से मैच रद्द होने का कनेक्शन है पुराना, पाकिस्तान में भी हो चुका है ऐसा

IND vs SA: लखनऊ में कोहरे के चलते मुकाबला रद्द करना पड़ गया. आप सोच रहे होंगे कि कोहरे के कारण रद्द होने वाला यह पहला इंटरनेशनल मैच, लेकिन ऐसा नहीं है.

IND vs SA: लखनऊ में कोहरे के चलते मुकाबला रद्द करना पड़ गया. आप सोच रहे होंगे कि कोहरे के कारण रद्द होने वाला यह पहला इंटरनेशनल मैच, लेकिन ऐसा नहीं है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
17 दिसंबर को कोहरे से मैच रद्द होने का कनेक्शन है पुराना, पाकिस्तान में भी हो चुका है ऐसा

17 दिसंबर को कोहरे से मैच रद्द होने का कनेक्शन है पुराना, पाकिस्तान में भी हो चुका है ऐसा

IND vs SA: 17 दिसंबर को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी ईकाना स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 मैच खेला जाने वाला था. 5 मुकाबलों की शृंखला का यह चौथा मैच था, 2-1 से पिछड़ रही मेजबान टीम के पास इसको जीतकर बराबरी करने का मौका था. लेकिन मैदान पर कोहरे के चलते टॉस होने से पहले ही मुकाबले को रद्द करना पड़ गया. आप सोच रहे होंगे कि कोहरे के कारण रद्द होने वाला यह पहला इंटरनेशनल मैच, लेकिन ऐसा नहीं है. 

Advertisment

पाकिस्तान में भी रद्द हो चुका है

साल 1988 में पाकिस्तान के फैसलाबाद में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच टेस्ट मैच होना था. इस मुकाबले को कोहरे की वजह से रद्द कर दिया गया था. टेस्ट मैच के दोनों दिन घना कोहरा रहा था. तीसरे दिन का खेल शुरू होता इससे पहले ही मैदान के चारों ओर कोहरे की चादर बिछ गई. दृश्यता बेहद कम हो गई, जिसके चलते बहुत से खिलाड़ी मैदान से बाहर रहे. अगले दिन भी यही आलम रहा, जिसके बाद अंपायरों ने इसे रद्द करने का फैसला कर लिया. 

यह भी पढ़ें - IND vs SA 4th T20: लखनऊ में कोहरे के कारण मैच रद्द होने से नाराज हुए शशि थरूर, यहां मुकाबला करवाने की दी सलाह

17 दिसंबर को ही था वो मैच 

संयोग की बात ये है कि कोहरे से रद्द होने वाले दोनों मैच 17 दिसंबर को ही शेड्यूल थे. पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच टेस्ट मुकाबला 17 दिसंबर 1998 को रद्द किया गया. जबकि भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका चौथा टी20 17 दिसंबर 2025 को खेला जाना था. क्रिकेट की इतिहास में यह संयोग बेहद गजब है. लिहाजा देश के बोर्ड या आईसीसी को अब इस तारीख को मुकाबला रखने से पहले विचार करना होगा. 

6 निरीक्षण के बाद रद्द हुआ मैच 

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबला 7 बजे शुरू होना चाहिए था. अंपायर और मैच रेफरी ने 9:30 बजे तक स्थिति साफ होने का इंतजार किया, इस दौरान निरीक्षण के 6 राउंड किए गए. हर राउंड के बाद टाइमिंग को आधे घंटे के लिए बढ़ा दिया गया. हालांकि दर्शक समझ चुकी थे और 9 बजे के बाद स्टेडियम खाली होना शुरू हो गया था. स्टेडियम से निकलते हुए कुछ फैंस ने बीसीसीआई की आलोचना की तो कुछ ने अपने टिकट के पैसे वापस मांगे. 

यह भी पढ़ें - IND vs SA: लखनऊ में कोहरे की वजह से नहीं खेल गया मैच, इससे पहले 3 अजीबो-गरीब कारणों से मुकाबले हो चुके हैं रद्द

IND vs SA
Advertisment