IND vs SA 4th T20: लखनऊ में कोहरे के कारण मैच रद्द होने से नाराज हुए शशि थरूर, यहां मुकाबला करवाने की दी सलाह

IND vs SA 4th T20: लखनऊ में घना कोहरा होने के कारण मैच रद्द कर दिया गया. इससे कांग्रेस के सांसद शशि थरूर खासे नाराज नजर आए. उन्होंने बीसीसीआई की ओर से तय किए गए शेड्यूल पर सवाल उठाया

IND vs SA 4th T20: लखनऊ में घना कोहरा होने के कारण मैच रद्द कर दिया गया. इससे कांग्रेस के सांसद शशि थरूर खासे नाराज नजर आए. उन्होंने बीसीसीआई की ओर से तय किए गए शेड्यूल पर सवाल उठाया

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs SA: लखनऊ में कोहरे के कारण मैच रद्द होने से नाराज हुए शशि थरूर, यहां मुकाबला करवाने की दी सलाह

IND vs SA: लखनऊ में कोहरे के कारण मैच रद्द होने से नाराज हुए शशि थरूर, यहां मुकाबला करवाने की दी सलाह

IND vs SA 4th T20: बीते बुधवार यानि 17 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाना था. लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में दोनों टीमों का भिड़ना तय था. लेकिन कोहरे की घनी चादर के चलते मैदान पर दृश्यता कम होने के कारण मुकाबले को रद्द कर दिया गया. इससे कांग्रेस के सांसद शशि थरूर खासे नाराज नजर आए. उन्होंने बीसीसीआई की ओर से तय किए गए शेड्यूल पर सवाल उठाया, साथ ही अन्य स्टेडियम का विकल्प भी दिया. 

Advertisment

शशि थरूर ने किया ट्वीट 

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट के जरिए भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबले को लेकर ट्वीट किया. थरूर ने कहा कि फैंस मैच शुरू होने के इंतजार में अपना समय बर्बाद कर रहे हैं. उत्तर भारत के कई इलाकों में घनेव कोहरे और 411 AQI के कारण क्रिकेट मैच नहीं हो सकता. यह मैच तिरुवनंतपुरम में करवाना चाहिए था. उन्होंने लिखा, 

"क्रिकेट प्रशंसक लखनऊ में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच शुरू होने का व्यर्थ ही इंतजार कर रहे हैं. लेकिन उत्तर भारत के अधिकांश शहरों में व्याप्त घने कोहरे और 411 के AQI के कारण दृश्यता इतनी खराब है कि क्रिकेट मैच संभव नहीं है. उन्हें यह मैच तिरुवनंतपुरम में आयोजित करना चाहिए था, जहां AQI लगभग 68 है". 

यह भी पढ़ें - IND vs SA: कोहरे की वजह से क्या पहली बार रद्द हुआ है इंटरनेशनल मैच? जानें कब-कब फॉग ने मैच का मजा किया किरकिरा

बिना टॉस हुए ही मैच रद्द 

लखनऊ में कोहरा क्रिकेट फैंस का दुश्मन बन गया, बिना टॉस किए ही अधिकारियों को मैच रद्द करवाना पड़ा. तकरीबन 9 बजे तक अंपायर कोहरा छटने का इंतजार करते रहे, लेकिन जैसे-जैसे रात बढ़ी कोहरा और घना होता चला गया. निरीक्षण के 6 राउंड के बाद अंपायर नतीजी पर पहुंचे कि अखिरकर अब मुकाबले को रद्द करना पड़ेगा. 

कब और कहां खेला जाएगा 5वां मैच 

इसके साथ ही आपको बता दें कि भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 5वां टी20 मैच कल यानि 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. गुजरात में AQI की समस्या सामने आने का अंदेशा कम है, मौसम भी साफ रहने वाला है. ऐसे में दर्शकों को पूरा मैच देखने को मिल सकती है. यह मैच भी भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा. 

यह भी पढ़ें - IPL 2026 All Team Full Squad: ऑक्शन के बाद ऐसा है सभी 10 टीमों का स्क्वाड, CSK में युवा प्लेयर्स की भरमार

IND vs SA
Advertisment