IND vs SA: कोहरे की वजह से क्या पहली बार रद्द हुआ है इंटरनेशनल मैच? जानें कब-कब फॉग ने मैच का मजा किया किरकिरा

IND vs SA: लखनऊ में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला चौथा टी20 मैच कोहरे की वजह से रद्द हो गया है. बता दें कि टी20 इंटरनेशनल में पहली बार कोई मैच कोहरे की वजह से रद्द हुआ है.

IND vs SA: लखनऊ में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला चौथा टी20 मैच कोहरे की वजह से रद्द हो गया है. बता दें कि टी20 इंटरनेशनल में पहली बार कोई मैच कोहरे की वजह से रद्द हुआ है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs SA Lucknow Match Cancel due to fog

IND vs SA Lucknow Match Cancel due to fog

IND vs SA 4th T20 Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला चौथा टी20 मैच घने कोहरा और विजिबिलिटी कम होने की वजह से रद्द हो गया. बता दें कि पहली बार कोई टी20 इंटरनेशनल मैच कोहरे की वजह से रद्द हुआ है. चलिए जानते हैं कि कोहरे की वजह से कब-कब इंटरनेशनल मैच रद्द हुआ है. वहीं मैच रद्द करने के कई नियम के बारे में बात करें तो ये परिस्थितियों पर निर्भर करता है. बारिश की वजह से अक्सर मैच रद्द होते रहते हैं. 

Advertisment

लखनऊ में कोहरे की वजह से टी20 मैच हुआ रद्द

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज, 17 दिसंबर को शाम 7 बजे से खेला जाना था. जबकि 6:30 बजे टॉस होना था, लेकिन मैदान पर काफी कोहरा था. रिपोर्ट्स की माने तो प्रदूषण लेवल काफी बढ़ गया था. AQI लेवल 400 के पार हो गया था, जिसकी वजह से मैदान की विजिबिलिटी कम हो गई थी और आखिरी निरीक्षण करने के बाद अंपायर्स ने 9:25 बजे मैच रद्द करने का फैसला किया.  

पाकिस्तान में कोहरे की वजह से टेस्ट मैच हुआ था रद्द

इससे पहले कोहरे की वजह से साल 1998 में एक टेस्ट मैच रद्द हो चुका है. यह टेस्ट मैच फैसलाबाद में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया था. सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में घने कोहरे ने मैच का खेल बिगाड़ा था. विजिबिलिटी इतनी कम थी कि दूसरे दिन के बाद अगली सुबह आधे से ज्यादा खिलाड़ी मैदान पर ही नहीं पहुंच जाए थे.

PCB की हुई थी आलोचना

इसके बाद चौथे दिन अंपायर्स ने कोहरे को देखते हुए मैच को रद्द करना का फैसला किया. हालांकि सवाल उठा था कि जल्दीबाजी में मैच रद्द करने का फैसला लिया गया था, क्योंकि बाद में कोहरा कम हो गया था. इस मैच के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. अब बीसीसीआई की लखनऊ मैच रद्द होने के बाद आलोचना हो रही है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2026: एमएस धोनी अपनी टीम के इन 5 युवा प्लेयर्स पर रखेंगे नजर, CSK ने करोड़ों किए हैं खर्च

IND vs SA
Advertisment