/newsnation/media/media_files/2025/12/17/chennai-super-kings-2025-12-17-22-53-39.jpg)
MS Dhoni, Ruturaj Gaikwad
CSK IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2026 के लिए एक अच्छी टीम तैयार किया है. सीएसके ने ऑक्शन में कुल 9 खिलाड़ियों को खरीदा, जिसमें कई युवा भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. CSK ने युवा खिलाड़ियों पर खुब पैसे लुटाए, तो चलिए उन 5 स्टार खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनपर आईपीएल 2026 के सीजन में एमएस धोनी अपनी नजर रखने वाले हैं.
प्रशांत वीर को
प्रशांत वीर चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2026 के ऑक्शन में 14.20 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. 20 साल के प्रशांत आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने हैं. प्रशांत वीर बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर बॉलर हैं और बल्लेबाजी भी करना जानते हैं. यही वजह है कि CSK ने उनपर करोड़ों खर्च किए हैं. प्रशांत सीएसके में रवींद्र जडेजा की कमी पूरी कर सकते हैं. इस युवा खिलाड़ी पर धोनी की नजर रहेगी.
कार्तिक शर्मा
चेन्नई सुपर किंग्स ने 19 साल कार्तिक शर्मा को भी 14.20 करोड़ में खरीदा. कार्तिक एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. बल्लेबाजी के अलावा वो अच्छी गेंदबाजी भी कर सकते हैं. यही वजह है कि CSK ने उनपर इतने करोड़ों लुटाए हैं. आईपीएल 2026 के सीजन में कार्तिक शर्मा पर धोनी का फोकस रहेगा.
सरफराज खान
सरफराज खान आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन के पहले राउंडर में अनसोल्ड रहे थे, लेकिन दूसरे राउंड में चेन्नई सुपर किंग्स ने सरफराज को 75 लाख में खरीदा और टीम का हिस्सा बनाया. सरफराज इन दिनोंं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने 15 गेंदों पर फिफ्टी जड़ दिया था. हालांकि सरफराज 28 साल के हो चुके हैं, लेकिन उन्हें ज्यादा आईपीएल खेलने का अनुभव नहीं है. 3 सीजन वो अनसोल्ड रहे थे. अब धोनी के साथ सरफराज को काफी कुछ सीखने को मिलेगा.
𝐀𝐍𝐁𝐔𝐃𝐄𝐍 𝐀𝐖𝐀𝐈𝐓𝐒 𝐓𝐇𝐄 𝟐𝟓 𝐅𝐎𝐑 '𝟐𝟔 🦁 💛#WhistlePodu#IPLAuctionpic.twitter.com/IxmGOJOQ7r
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) December 16, 2025
आयुष म्हात्रे
चेन्नई सुपर किंग्स ने 18 वर्षीय आयुष म्हात्रे को ऑक्शन से पहले रिटेन किया था. दाएं हाथ के खिलाड़ी आयुष म्हात्रे अपनी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल 2025 के सीजन में उन्होंने सीएसके के लिए खेलते हुए कुछ तूफानी पारी भी खेली थी.
डेवाल्ड ब्रेविस
साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेन किया था. 22 साल के डेवाल्ड ब्रेविस दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और वो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए फेमस हैं. डेवाल्ड ब्रेविस जिस तरह से बैटिंग करते हैं वो किसी भी वक्त मैच का रुख पलट देते हैं. CSK के इन युवा स्टार खिलाड़िओं पर एमएस धोनी अपनी नजर रखेंगे और निखारने की कोशिश करेंगे.
यह भी पढ़ें: IND vs SA 4th T20: लखनऊ में स्मॉग की वजह से भारत-साउथ अफ्रीका का मैच हुआ रद्द, अहमदाबाद में खेला जाएगा 5वां मुकाबला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us