IND vs SA 4th T20: लखनऊ में स्मॉग की वजह से भारत-साउथ अफ्रीका का मैच हुआ रद्द, अहमदाबाद में खेला जाएगा 5वां मुकाबला

IND vs SA 4th T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाने वाला चौथा टी20 मैच स्मॉग की वजह से रद्द हो गया है.

IND vs SA 4th T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाने वाला चौथा टी20 मैच स्मॉग की वजह से रद्द हो गया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs SA 4th T20 Match

IND vs SA 4th T20 Match

IND vs SA 4th T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाने वाला चौथा टी20 मैच स्मॉग की वजह से रद्द हो गया है. लखनऊ में इतनी धुंध थी कि बिना टॉस हुए ही मैच रद्द हो गया है. विजिबिलिटी बेहद की कम होने की वजह से अंपायर्स ने काफी इंतजार के बाद मैच को रद्द करने का फैसला किया.

Advertisment

लखनऊ में स्मॉग की वजह से चौथा टी20 मैच हुआ रद्द

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज शाम 7 बजे से खेला जाना था. जबकि 6:30 बजे मैच के लिए टॉस होना था, लेकिन मैदान पर इतना स्मॉग था कि कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. अंपायर्स कई बार मैदान पर आकर स्मॉग का निरीक्षण किए, जिसके बाद मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया. अंपायर्स ने पहला निरीक्षण 7:30 पर किया. इसके बाद दूसरा निरीक्षण 8 बजे हुआ. इसके बाद आखिरी निरीक्षण 9:25 बजे किया गया, जिसके बाद अंपायर्स ने मैच को रद्द करने का फैसला किया.

2-1 से आगे ही टीम इंडिया

5 टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है. पहला टी20 मैच टीम इंडिया ने जीता था. जबकि दूसरा टी20 मैच साउथ अफ्रीका ने अपने नाम किया. इसके बाद तीसरा टी20 मैच जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर लिया. अब चौथा टी20 मैच रद्द हो गया है.

यह भी पढ़ें:  MI Full Squad IPL 2026: मुंबई इंडियंस ने 5 स्टार प्लेयर्स को खरीद तैयार किया मजबूत टीम, ऐसा दिखता है MI का फुल स्क्वाड

अहमदाबाद में खेला जाएगा पांचवा टी20 मैच

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांचवा और आखिरी टी20 मैच 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी. जबकि एडम मार्कराम की अगुवाई वाली साउथ अफ्रीका की टीम आखिरी मैच जीतकर सीरीज में 2-2 की बराबरी के इरादे से उतरेगी.

यह भी पढ़ें:  ICC Rankings: सूर्या का आईसीसी टी20 रैकिंग में हुआ बुरा हाल, टॉप-10 से बाहर होने के कगार पर पहुंचे

IND vs SA ind vs sa 4th t20 match
Advertisment