/newsnation/media/media_files/2025/12/17/ind-vs-sa-4th-t20-match-2025-12-17-22-00-55.jpg)
IND vs SA 4th T20 Match
IND vs SA 4th T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाने वाला चौथा टी20 मैच स्मॉग की वजह से रद्द हो गया है. लखनऊ में इतनी धुंध थी कि बिना टॉस हुए ही मैच रद्द हो गया है. विजिबिलिटी बेहद की कम होने की वजह से अंपायर्स ने काफी इंतजार के बाद मैच को रद्द करने का फैसला किया.
लखनऊ में स्मॉग की वजह से चौथा टी20 मैच हुआ रद्द
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज शाम 7 बजे से खेला जाना था. जबकि 6:30 बजे मैच के लिए टॉस होना था, लेकिन मैदान पर इतना स्मॉग था कि कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. अंपायर्स कई बार मैदान पर आकर स्मॉग का निरीक्षण किए, जिसके बाद मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया. अंपायर्स ने पहला निरीक्षण 7:30 पर किया. इसके बाद दूसरा निरीक्षण 8 बजे हुआ. इसके बाद आखिरी निरीक्षण 9:25 बजे किया गया, जिसके बाद अंपायर्स ने मैच को रद्द करने का फैसला किया.
🚨 BAD NEWS FOR CRICKET FANS 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 17, 2025
- The 4th T20I between India vs South Africa at Lucknow has been called off due to Fog. ❌ pic.twitter.com/O7HiNN6ugc
2-1 से आगे ही टीम इंडिया
5 टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है. पहला टी20 मैच टीम इंडिया ने जीता था. जबकि दूसरा टी20 मैच साउथ अफ्रीका ने अपने नाम किया. इसके बाद तीसरा टी20 मैच जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर लिया. अब चौथा टी20 मैच रद्द हो गया है.
अहमदाबाद में खेला जाएगा पांचवा टी20 मैच
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांचवा और आखिरी टी20 मैच 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी. जबकि एडम मार्कराम की अगुवाई वाली साउथ अफ्रीका की टीम आखिरी मैच जीतकर सीरीज में 2-2 की बराबरी के इरादे से उतरेगी.
यह भी पढ़ें: ICC Rankings: सूर्या का आईसीसी टी20 रैकिंग में हुआ बुरा हाल, टॉप-10 से बाहर होने के कगार पर पहुंचे
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us