/newsnation/media/media_files/2025/12/17/mumbai-indians-full-squad-for-ipl-2026-2025-12-17-20-17-10.jpg)
Mumbai Indians Full Squad for IPL 2026
Mumbai Indians Full Squad For IPL 2026: आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में आयोजित किया गया था. इस ऑक्शन में मुंबई इंडियंस की टीम सिर्फ 2.75 करोड़ रुपये पर्स वैल्यू के साथ उतरी थी. एमआई को इतने रुपये में 5 स्लॉट भरने थे, जिसमें विदेशी प्लेयर के लिए एक जगह खाली थी. चलिए जानते हैं कि ऑक्शन के बाद मुंबई इंडियंस का फुल स्क्वाड कैसा दिखता है.
मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन में इन 3 प्लेयर्स को खरीदा
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2026 के ऑक्शन में कुल 5 खिलाड़ियों को खरीदा, जिसमें एक विदेशी खिलाड़ी शामिल है. एमआई ने साउथ अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को 1 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके अलावा एमआई ने भारतीय खिलाड़ियों में दानिश मालेवार, मोहम्मद इजहार, अथर्व अंकोलेकर और मयंक रावत को 30-30 लाफ में खरीदा और टीम का हिस्सा बनाया.
Mumbai Indians ने इन प्लेयर्स का किया था ट्रेड
आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने 2 खिलाड़ी को ट्रेड किया था. एमआई ने गुजरात टाइटंस से शेरफेन रदरफोर्ड को ट्रेड किया. जबकि मयंक मार्कंडे को कोलकाता नाइट राइडर्स को ट्रेड किया. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स से शार्दुल ठाकुर ट्रेड किया था.
यह भी पढ़ें: IPL 2026: इन 5 स्टार ऑलराउंडर्स पर ऑक्शन में हुई पैसों की बारिश, KKR, SRH, और PBKS ने लुटाए कड़ोरों रुपये
मुंबई इंडियंस ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर, नमन धीर, राज अंगद बावा, अश्विनी कुमार, रॉबिन मिंज (विकेटकीपर), रघु शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), कॉर्बिन बॉश, विल जैक, ट्रेंट बोल्ट, मिशेल सेंटनर, अल्लाह गजनफर.
QdK buyback ✅
— Mumbai Indians (@mipaltan) December 16, 2025
Smart base-price picks ✅
Planning the MI way ✅
Team Owner Akash Ambani breaks down the auction strategy 👇https://t.co/mhMjDa6Zfo
आईपीएल 2026 के लिए मुंबई इंडियंस का फूल स्क्वाड
हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, रियान रिकल्टन, रॉबिन मिंज, मिचेल सैंटनर, कॉर्बिन बॉश, नमनधीर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंटबोल्ड, अल्लाह गफनजर, अश्विनी कुमार, दीपक चाहर, विल जैक्स, रघु शर्मा, राज अंगद बावा, क्विंटन डी कॉक, मोहम्मद इजहार, दानिश मालेवार, अथर्व अंकोलेकर, मयंक रावत.
यह भी पढ़ें: ICC Rankings: सूर्या का आईसीसी टी20 रैकिंग में हुआ बुरा हाल, टॉप-10 से बाहर होने के कगार पर पहुंचे
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us