ICC Rankings: सूर्या का आईसीसी टी20 रैकिंग में हुआ बुरा हाल, टॉप-10 से बाहर होने के कगार पर पहुंचे

ICC Rankings: भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. अब आईसीसी टी20 रैकिंग में सूर्या टॉप-10 से बाहर होने के कगार में पहुंच गए हैं.

ICC Rankings: भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. अब आईसीसी टी20 रैकिंग में सूर्या टॉप-10 से बाहर होने के कगार में पहुंच गए हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav

ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. भारतीय टीम के 360 डिग्री कहे जाने वाले सूर्या का बल्ला पिछले कुछ वक्त से खामोश है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. अब तक खेले गए तीन मैचों में सूर्या रन बनाने में नाकाम रहे हैं. अब आईसीसी रैकिंग में भी सूर्या टॉर-10 से बाहर होने के कगार पर हैं.

Advertisment

ICC टी20 रैकिंग के टॉप-10 से बाहर हो सकते हैं सूर्यकुमार

सूर्यकुमार यादव कुछ ही महीने पहले ICC टी20 रैकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज हुआ करते थे, लेकिन सूर्या अब टॉप-10 के बाहर होने के कगार पर पहुंच गए हैं. आईसीसी के द्वारा जारी किए गए ताजा टी20 रैकिंग में सूर्यकुमार यादव को एक स्थान का नुकसान हुआ है. सूर्या अब 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं. उनकी रेटिंग खिसकर 669 हो गई है.

सूर्या अब एक और पारी में रन बनाने में नाकाम रहते हैं तो अगले सप्ताह वो आईसीसी टी20 रैकिंग के टॉप-10 से बाहर हो जाएंगे. सूर्या को टॉप-10 में बने रहना है तो उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ बचे 2 टी20 मैचों में बड़ी पारी खेलनी होगी. 

अभिषेक शर्मा का ICC टी20 रैकिंग में टॉप पर कब्जा

ICC टी20 रैकिंग में टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा टॉप पर कब्जा जमाए हुए हैं. अभिषेक की रेटिंग 909 हो गई है. वहीं 849 रेटिंग के साथ इंग्लैंड के फिल साल्ट दूसरे नंबर पर हैं. श्रीलंका के पथुम निसांका 774 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर हैं. जबकि भारत के विस्फोटक बल्लेबाज तिलत वर्मा को 2 स्थान का फायदा हुआ है और वो नंबर-4 पर पहुंच गए हैं. तिलक वर्मा की रेटिंग 774 हो गई है.

तिलक वर्मा की वजह से जोस बटलर को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वो पांचवे नंबर पर पहुंच गए हैं. टॉप-10 में पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान हैं. हालांकि उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है और वो छठें नंबर पर पहुंच गए हैं.  

यह भी पढ़ें: IPL 2026: इन 5 स्टार ऑलराउंडर्स पर ऑक्शन में हुई पैसों की बारिश, KKR, SRH, और PBKS ने लुटाए कड़ोरों रुपये

SURYAKUMAR YADAV ICC Rankings
Advertisment