IPL 2026: दुनिया के इन 5 खतरनाक ऑलराउंडर्स पर ऑक्शन में हुई पैसों की बारिश, KKR, SRH, और PBKS ने लुटाए कड़ोरों रुपये

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों का जलवा रहा. चलिए जानते हैं उन 5 विदेशी खतकनाक ऑलराउंडर्स के बारे में, जिनपर ऑक्शन में पैसों की बारिश हुई है.

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों का जलवा रहा. चलिए जानते हैं उन 5 विदेशी खतकनाक ऑलराउंडर्स के बारे में, जिनपर ऑक्शन में पैसों की बारिश हुई है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Most Expensive All-Rounders IPL 2026 Auction

Most Expensive All-Rounders IPL 2026 Auction

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 का ऑक्शन खत्म हो चुका है. इस ऑक्शन में कुल 77 खिलाड़ी बिके. इन खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी टीमों ने कुल 215.45 करोड़ रुपये खर्च किए. इस ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला. विदेशी प्लेयर्स पर टीमों ने दिल खोलकर पैसे खर्च किए. वहीं दुनिया के टॉप-5 विदेशी स्टार ऑलराउंडर प्लेयर्स को करोड़ों रुपये मिले. 

Advertisment

कैमरून ग्रीन (Cameron Green)

ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को आईपीएल 2026 के ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा. ग्रीन अब आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. कैमरून ग्रीन के पीछे चेन्नई सुपर किंग्स भी पड़ी थी, लेकिन आखिरी में KKR ने बाजी मारी. कैमरून ग्रीन ने अब तक आईपीएल के 29 मैचों में 153.70 की स्ट्राइक रेट से 707 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है. 

लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone)

इंग्लैंड के धातक ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को पहले राउंड में कोई खरीरदार नहीं मिला था, लेकिन दूसरे रााउंड में फ्रेंचाइजी टीमों ने उनमें दिलचस्पी दिखाई और भारी भरकम कीमत दी. लिविंगस्टोन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 करोड़ रुपये में खरीदा और टीम का हिस्सा बनाया. जबकि उनका बेस प्राइस सिर्फ 2 करोड़ रुपये था. लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी लिविंगस्टोन के लिए 12.80 करोड़ रुपये तक की बोली लगाई थी.

जेसन होल्डर (Jason Holder)

वेस्टइंडीज के खतरनाक ऑलराउंडर जेसन होल्डर को गुजरात टाइटंस ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा. इस स्टार ऑलराउंडर के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच जंग हुई, लेकिन फिर आखिरी में गुजरात टाइटंस ने बाजी मारी. जेसन होल्डर ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था.

बेन ड्वार्शुइस (Ben Dwarshuis)

पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर बेन ड्वार्शुइस 4.40 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस ऑलराउंडर का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये थे. बेन ड्वार्शुइस के लिए पंजाब किंग्स और गुजरात टाइंटस के बीच जंग देखने को मिली, लेकिन आखिरी में PBKS ने बाजी मारी. 

काइल जैमीसन (Kyle Jamieson)

आईपीएल 2026 के ऑक्शन में आखिरी बोली न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर काइल जैमीसन पर लगी. दिल्ली कैपिटल्स ने काइल जैमीसन को 2 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया. हालांकि काइल जैमीसन पहले राउंड में अनसोल्ड रहे थे, लेकिन आखिरी में दिल्ली कैपिटल्स ने दिलचस्पी दिखाई, जिसके बाद नाम की बोली लगी. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2026 Auction: CSK, RCB से लेकर DC तक, ऑक्शन में इन 8 अनकैप्ड प्लेयर्स को टीमों ने बनाया करोड़पति

Cameron Green Liam Livingstone IPL 2026
Advertisment