/newsnation/media/media_files/2025/12/18/ind-vs-sa-4th-t20-abandoned-due-to-fog-3-instances-when-match-cancelled-due-to-wierd-reasons-2025-12-18-09-51-05.jpg)
IND vs SA: लखनऊ में कोहरे की वजह से नहीं खेल गया मैच, इससे पहले 3 अजीबो-गरीब कारणों से मुकाबले हो चुके हैं रद्द
IND vs SA 4th T20: 17 दिसंबर की रात को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 मुकाबला खेला जाने वाला था. लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी ईकाना स्टेडियम में इस मैच का आयोजन होना था. सभी तैयारी पूरी थी और शाम 7 बजे पहली गेंद फेंकी जाने वाली थी. लेकिन लखनऊ में कोहरे के कारण बिना टॉस के ही मुकाबले को रद्द कर दिया गया. इससे दर्शकों के बीच मायूसी छा गई, हालांकि यह पहला मौका नहीं था जब किसी अजीबो-गरीब वजह के चलते मैच को रद्द कर दिया गया हो.
श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया/वेस्टइंडीज (1996)
1996 में वर्ल्डकप शुरू होने के ठीक 2 हफ्ते पहले श्रीलंका में बम धमाका हुआ. कोलंबो के सेंट्रल बैंक में एक आत्मघाती ट्रक बिल्डिंग में जा भिड़ा जिससे धमाकेदार विस्फोट हुआ. धमाका इतना तेज था कि इसमें 91 लोगों की मौत हुई और लगभग 1400 लोग घायल हो गए. इसके चलते ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए श्रीलंका के खिलाफ मुकाबलों में हिस्सा लेने से मना कर दिया.
यह भी पढ़ें - IND vs SA 4th T20: लखनऊ में कोहरे के कारण मैच रद्द होने से नाराज हुए शशि थरूर, यहां मुकाबला करवाने की दी सलाह
पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड (2021)
साल 2021 में न्यूज़ीलैंड की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था, घटना 17 सितंबर की है. रावलपिंडी में दोनों टीमों के बीच दोपहर 2:30 बजे से वनडे मैच शुरू होने वाला था. लेकिन खबर आई कि न्यूज़ीलैंड ने दौरा रद्द कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो न्यूज़ीलैंड बोर्ड को धमकी भरा इनपुट मिला जिसमें आतंकी हमले की आशंका जताई गई थी.
भारत बनाम श्रीलंका (2009)
27 दिसंबर 2009 को दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच वनडे मैच खेला जा रहा था. लेकिन पिच की गुणवत्ता उचित नहीं होने के कारण 23.3 ओवर के बाद मैच को रोक दिया गया. दरअसल, पिच पर कोई गेंद टकने की हाइट तक उछल रही थी तो कोई छाती तक आ रही थी. श्रीलंकाई बल्लेबाज थिलन समरवीरा की उंगली पर चोट लगने के बाद कप्तान कुमार संगकारा ने अंपायरों से बात की और पिच को 'जानलेवा' तक घोषित कर दिया गया. भारत के कप्तान एमएस धोनी ने भी खेल भावना दिखाई और मैच को रद्द कर दिया गया.
यह भी पढ़ें - IPL 2026 Auction: प्रशांत वीर के 14 करोड़ी बनने पर झूम उठे रिंकू सिंह, बस में जमकर मना जश्न, देखें VIDEO
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us