/newsnation/media/media_files/2025/12/18/rinku-singh-celebration-on-prashant-veer-sold-for-14-20-crore-ipl-2026-auction-2025-12-18-09-12-10.jpg)
प्रशांत वीर के 14 करोड़ी बनने पर झूम उठे रिंकू सिंह, बस में जमकर मना जश्न, देखें VIDEO
Prashant Veer: 16 दिसंबर को अबू धाबी में हुए आईपीएल 2026 ऑक्शन ने उत्तर प्रदेश के ऑलराउंडर प्रशांत वीर की किस्मत बदल कर रख दी. चेन्नई सुपर किंग्स ने इस भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी पर 14.20 करोड़ का दांव खेला. वह अब आईपीएल इतिहास के संयुक्त सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. जब बोली लग रही थी तो प्रशांत अपने राज्य की टीम के साथ थे, भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह ने उनको इतनी बड़ी रकम मिलने पर रिएक्शन दिया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
प्रशांत वीर के लिए झूमे रिंकू सिंह
जब आईपीएल 2026 ऑक्शन चल रहा था तो प्रशांत वीर उत्तर प्रदेश की टीम के साथ थे. सभी खिलाड़ी मोबाईल पर नीलामी देख रहे थे. प्रशांत का नाम आते ही सब चौकन्ने हो गए और जैसे ही बोली 10 करोड़ के पार गई तो उत्तर प्रदेश के कप्तान रिंकू सिंह खुशी से झूम उठे। फिर उन्होंने इतनी बड़ी रकम संभालने को लेकर प्रशांत के साथ मजाक भी किया. टीम के अन्य खिलाड़ी भी काफी खुश और उत्साहित नजर आए. इन लम्हों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Priceless scenes for #PrashantVeer! 😍
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 17, 2025
His UP teammates made the moment extra special as he went to #CSK for a record ₹14.2 Cr! 👏#TATAIPL 2026 pic.twitter.com/xhLS2QbbSS
यह भी पढ़ें - Yashasvi Jaiswal Health Update: यशस्वी जायसवाल को अस्पताल में करवाया गया भर्ती, करवाने पड़े ये जरूरी टेस्ट, जानिए वजह
वीर ने खुद भी दिया रिएक्शन
उत्तर प्रदेश की टीम से इससे पहले सबसे महंगे बिकने वाले आवेश खान थे. प्रशांत वीर ने एक तरह से उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जब बोली बढ़ रही थी तो प्रशांत ने कहा था कि 'मजा आ रहा है'. बता दें कि बाएं हाथ से गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने वाले इस खिलाड़ी को चेन्नई सुपर किंग्स में रवींद्र जडेजा का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है. अबतक 9 टी20 मैचों में उन्होंने 6.45 के शानदार इकोनोमी रेट के साथ 12 विकेट लिए हैं.
प्रशांत वीर का बयान
इंडियन प्रीमियर लीग में 14.20 करोड़ में बिकने के बाद प्रशांत वीर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें इतनी बड़ी रकम मिलने की उम्मीद नहीं थी. उन्होंने कहा,
"यह मेरे लिए वाकई में चौंकाने वाला है. मैंने इतने पैसे की उम्मीद नहीं लगाई थी. मेरी पहले चेन्नई सुपर किंग्स के अधिकारियों से बात हुई थी, उन्होंने कुछ बताया था लेकिन इस स्तर की बोली लगेगी इसकी उम्मीद नहीं थी. मैं अब धोनी भाई से मिलने के लिए उत्साहित हूं".
यह भी पढ़ें - IPL 2026 Auction: नीलामी के 40% पैसे ले गए ये 5 खिलाड़ी, एक ने अनसोल्ड होने के बाद की बंपर कमाई
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us