/newsnation/media/media_files/2025/12/17/ipl-2026-auction-top-5-most-expensive-players-prashant-veer-karthik-sharma-cameron-green-2025-12-17-11-03-14.jpg)
IPL 2026 Auction: नीलामी के 40% पैसे ले गए ये 5 खिलाड़ी, एक ने अनसोल्ड होने के बाद की बंपर कमाई
IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के लिए ऑक्शन खत्म हो चुका है, 16 दिसंबर को अबू धाबी में सभी 10 फ्रेंचाईजियों के बीच बेहतर से बेहतरीन टीम बनाने की होड़ लगी. कुल 359 खिलाड़ी नीलामी में शामिल थे, जिसमें से 77 को उनकी टीमें मिल गई है. इनमें से 48 भारतीय हैं तो 29 विदेशी स्टार हैं. हर बार की तरह इस बार भी दिग्गज खिलाड़ियों पर तो पैसा बरसा ही, साथ ही में 2 भारतीय अनकैप्ड प्लेयर्स पर भी बंपर बोली लगी. ऑक्शन में कुल 215.45 करोड़ रुपये खर्च किए गए, जिसमें से 40 फीसदी रकम 5 खिलदयो पर ही खर्च हो गई. आइए आपको बताते हैं वो 5 खिलाड़ी कौन से हैं.
कैमरन ग्रीन
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन के आईपीएल 2026 ऑक्शन में सबसे महंगा बिकने की उम्मीद थी और हुआ भी कुछ ऐसा ही. कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन पर 25.20 करोड़ की बोली लगाकर अपने खेमे में शामिल किया. इसके साथ ही ग्रीन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन चुके हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क के नाम था.
मथीशा पथिराना
बेबी मलिंगा के नाम से मशहूर हुए श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना आईपीएल 2026 ऑक्शन में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए. चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें रिलीज कर दिया था और अबकी बार दोबारा लेने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया. लेकिन केकेआर की ओर से लगाई गई 18 करोड़ की बोली से ऊपर नहीं जा सके.
यह भी पढ़ें - IPL 2026 All Team Full Squad: ऑक्शन के बाद ऐसा है सभी 10 टीमों का स्क्वाड, CSK में युवा प्लेयर्स की भरमार
कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2026 में अपनी रणनीति में बदलाव किया, इस बार उन्होंने अनुभव के बजाय युवा खिलाड़ियों पर दांव खेलना ज्यादा जरूरी समझा. इसी के चलते घरेलू क्रिकेट और राज्य लीग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर पर उन्होंने 14.20 करोड़ खर्च कर दिए. अंत में सनराईजर्स हैदराबाद ने लियम लिविंगस्टोन पर दांव खेला, पहले राउंड में अनसोल्ड होने के बाद उन पर 13 करोड़ की बोली लगी.
Presenting the Top 5⃣ buys of #TATAIPLAuction 2026 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) December 16, 2025
Which was your favourite bid? 🔨#TATAIPLpic.twitter.com/cBeFFZ9FKp
5 खिलाड़ियों पर 40 फीसदी पैसा
इन सभी खिलाड़ियों की रकम को टोटल किया जाए तो कुल 86 करोड़ रुपये बनते हैं. यानि आईपीएल 2026 ऑक्शन में 215.45 करोड़ का 40 प्रतिशत सिर्फ 5 खिलाड़ियों पर खर्च कर दिया गया.
यह भी पढ़ें - IPL 2026: दुनिया के इन 5 खतरनाक ऑलराउंडर्स पर ऑक्शन में हुई पैसों की बारिश, KKR, SRH, और PBKS ने लुटाए कड़ोरों रुपये
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us