/newsnation/media/media_files/2025/12/17/yashasvi-jaiswal-reportedly-admit-to-hospital-after-severe-stomach-pain-2025-12-17-14-00-41.jpg)
Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल को अस्पताल में करवाया गया भर्ती, करवाने पड़े ये जरूरी टेस्ट, जानिए वजह
आईपीएल 2026 ऑक्शन के एक्शन के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को अस्पताल में एडमिट होना पड़ा है. भारत में इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है, इसी के मुकाबले के लिए यशस्वी पुणे में मौजूद हैं. यही उनकी तबीयत खराब हुई और अचानक उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बल्लेबाज के पेट में तेज दर्द हुआ, इसके पीछे की वजह क्या थी अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है.
यशस्वी जायसवाल अस्पताल में भर्ती
मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार यशस्वी जायसवाल को पेट में तेज दर्द के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुणे में वह राजस्थान बनाम मुंबई मुकाबला खेलने पहुंचे थे, कुछ घंटे बाद उनके पेट में ऐठन होने लगी जिससे उन्हें तेज दर्द होने लगा. जिसके चलते उन्हें आदित्य बिड़ला अस्पताल में एडमिट करवाया गया. डॉक्टर ने उन्हें गैस्ट्रोएंटेराइटिस समस्या बताई जो खराब खान-पान या पाचन के कारण हो जाती है. जायसवाल का अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन कर लिया गया है. दवाई खाने के साथ ही उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है.
Yashasvi Jaiswal has been admitted to the hospital due to stomach swelling. Wishing him a speedy and complete recovery. Get well soon, champ 🤍 pic.twitter.com/BgFymmGPA6
— jaiswalhype (@jaiswalhype19) December 16, 2025
यह भी पढ़ें - Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल को अस्पताल में करवाया गया भर्ती, करवाने पड़े ये जरूरी टेस्ट, जानिए वजह
मैच के दौरान दिखे असहज
जानकारी के अनुसार यशस्वी जायसवाल राजस्थान के खिलाफ मुकाबले के दौरान असहज नजर आए थे. मैच खत्म होने के तुरंत बाद उनका दर्द बढ़ गया और उन्हें डॉक्टर की सहायता लेनी पड़ी. बीसीसीआई की ओर से अभी इस मामले पर आधिकारिक अपडेट नहीं दिया गया है. लेकिन जल्द ही अपडेट आने की उम्मीद है, जायसवाल ने अबतक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 3 मैचों में 48 की औसत के साथ 145 रन बनाए हैं.
अगले साल एक्शन में दिखेंगे यशस्वी
इसके साथ ही आपको बता दें कि अब यशस्वी जायसवाल अगले साल ही एक्शन में नजर आने वाले हैं. 11 जनवरी को टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी इस सीरीज में उन्हें मौका मिलने का चांस है. फिलहाल उन्हें टी20 टीम से बाहर किया हुआ है.
यह भी पढ़ें - Prithvi Shaw Sapna Gill Case: पृथ्वी शॉ ने अंधेरी पब की घटना पर जवाब किया दर्ज, सपना गिल के आरोपों को बताया झूठा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us