Prithvi Shaw Sapna Gill Case: पृथ्वी शॉ ने अंधेरी पब की घटना पर जवाब किया दर्ज, सपना गिल के आरोपों को बताया झूठा

Prithvi Shaw Sapna Gill Case: पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त आशीष यादव ने सपना गिल की ओर से दाखिल की गई याचिका को खारिज करने की मांग की. दोनों ने घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए आरोपों को झूठा बताया.

Prithvi Shaw Sapna Gill Case: पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त आशीष यादव ने सपना गिल की ओर से दाखिल की गई याचिका को खारिज करने की मांग की. दोनों ने घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए आरोपों को झूठा बताया.

author-image
Mohit Kumar
New Update
Prithvi Shaw Sapna Gill Case: पृथ्वी शॉ ने अंधेरी पब की घटना पर जवाब किया दर्ज, सपना गिल के आरोपों को बताया झूठा

Prithvi Shaw Sapna Gill Case: पृथ्वी शॉ ने अंधेरी पब की घटना पर जवाब किया दर्ज, सपना गिल के आरोपों को बताया झूठा

Prithvi Shaw Sapna Gill Case: बीते मंगलवार यानि 16 दिसंबर को एकतरफ जहां आईपीएल 2026 ऑक्शन का मेला लगा हुआ था तो वहीं दूसरी ओर क्रिकेटर पृथ्वी शॉ कोर्ट में पेश हुए. उन्होंने अभिनेत्री सपना गिल के लगाए आरोपों का जवाब दिया.  मुंबई के डिंडोशी स्थित सत्र न्यायलय में पृथ्वी ने अपना पक्ष रखा. साथ ही उन्होंने 15 फरवरी 2023 को अंधेरी के पब में हुई सभी घटनाओं को क्रमबद्ध तरीके से बताया. जिसके कारण उन्हें कानूनी चुनौती का सामना करना पड़ा था. 

Advertisment

पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त ने दिया बयान 

भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त आशीष यादव ने सपना गिल की ओर से दाखिल की गई याचिका को खारिज करने की मांग की. दोनों ने घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए आरोपों को झूठा बताया. उन्होंने कहा कि सपना की ओर से कही गई बातें बेबुनियाद और परेशान करने वाली हैं. पृथ्वी ने कहा कि सपना ने उनके सेलिब्रिटी होने का फायदा उठाने की कोशिश की और उन्हें सिर्फ बदनाम करने के लिए पूरे प्रकरण को अंजाम दिया. उन्होंने दावा किया कि यह पूरी घटना निजी स्वार्थ के मकसद से गढ़ी गई. 

यह भी पढ़ें - Who is Auqib Nabi: कौन हैं आकिब नबी? जिसे खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने खर्च कर दिए इतनी बड़ी रकम

पृथ्वी शॉ ने दी 15 फरवरी 2023 की रात की जानकारी 

अपनी बात को आगे रखते हुए पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त आशीष यादव ने 15 फरवरी 2023 को अंधेरी के पब में जो कुछ हुआ उसकी पूरी जानकारी कोर्ट में दी. उन्होंने कहा कि शोभित ठाकुर नाम के व्यक्ति ने सेल्फी की मांग की थी, लेकिन वह व्यक्ति नशे की हालत में था और बार-बार सेल्फी लेने की जिद्द करने लगा. मना करने के बाद उसे बदतमीजी करना शुरू कर दिया. फिर क्रिकेटर जब अपनी कार से निकल रहे थे तब उसी व्यक्ति ने बेसबॉल बैट से हमला कर दिया, जिससे पृथ्वी की कार की विंडशील्ड टूट गई. हालात गंभीर होता देख शॉ को दूसरी गाड़ी में रवाना कर दिया गया. 

सपना गिल ने दी धमकी 

पृथ्वी शॉ ने अपने जवाब में यह भी कहा कि सपना गिल और उनके साथी शॉ का पीछा कर रहे थे. ओशीवारा पुलिस स्टेशन के पास पहुंचने के करीब सपना ने गाड़ी से उतरकर गालियां देना शुरू कर दिया. साथ ही उन्होंने 50 हजार रुपये मांगे और बोला कि अगर नहीं दिए तो छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगा देंगी. पृथ्वी और उनके दोस्त का कहना है कि सपना ने पैसे ऐठने और सुर्खियों में आने के लिए यह सब किया. 

यह भी पढ़ें - IPL 2026 Auction: 25.20 करोड़ में बिके कैमरून ग्रीन, फिर भी मिलेंगे सिर्फ 18 करोड़, आड़े आया BCCI का ये नियम

Prithvi Shaw
Advertisment