Who is Auqib Nabi: कौन हैं आकिब नबी? जिसे खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने खर्च कर दिए इतनी बड़ी रकम

Who is Auqib Nabi: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने युवा खिलाड़ी आकिब नबी को 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा. आइए जानते हैं कि ये युवा खिलाड़ी कौन है, जिसपर दिल्ली ने इतनी बड़ी रकम खर्च कर दी है...

Who is Auqib Nabi: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने युवा खिलाड़ी आकिब नबी को 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा. आइए जानते हैं कि ये युवा खिलाड़ी कौन है, जिसपर दिल्ली ने इतनी बड़ी रकम खर्च कर दी है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Who is Auqib Nabi sold in 14 crore 20 lakh by chennai super king in ipl 2025 auction

Who is Auqib Nabi sold in 14 crore 20 lakh by chennai super king in ipl 2025 auction

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी (Auqib Nabi) का जलवा देखने को मिला. इस तेज गेंदबाज के लिए दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिली. मगर, आखिर में दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मारी और 8.40 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा है. ये एक अनकैप्ड प्लेयर है, जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं. तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको जम्मू-कश्मीर के अनसोल्ड प्लेयर के बारे में बताते हैं...

Advertisment

कौन है आकिब नबी?

आकिब नबी जम्मू-कश्मीर से आते हैं और वह एक क्वालिटी ऑलराउंडर हैं. वह अपनी तेज गति की गेंदबाजी और धुआंधार बल्लेबाजी के लिए घरेलू क्रिकेट में पहचान बना चुके हैं. रणजी ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने 12 मुकाबलों में 68 विकेट लेने का कारनामा किया था. इसके अलावा दलीप ट्रॉफी में उन्होंने 4 गेंदों में 4 विकेट लेकर सुर्खियां बटोरी थीं. नबी अभी 29 साल के हैं, ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के लिए वह लॉन्ग टर्म प्लेयर बन सकते हैं.

ऑक्शन में हुई बिडिंग वॉर

आकिब नबी के लिए IPL 2026 ऑक्शन में 4 टीमों के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिली. शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स से हुई, राजस्थान रॉयल्स ने 95 लाख के बाद बोली लगानी बंद कर दी. आरसीबी 1.9 करोड़ तक गई. सनराईजर्स हैदराबाद ने 8.20 करोड़ की बोली लगाने के बाद बोली रोक दी. इस तरह आखिर में दिल्ली कैपिटल्स ने 8.40 करोड़ देकर आकिब नबी को अपनी टीम का हिस्सा बना लिया.

ऐसा रहा है आकिब नबी का प्रदर्शन

इसके साथ ही आकिब नबी के करियर की बात करें तो उन्होंने अबतक 34 टी20 मुकाबलों में 106 के स्ट्राइक-रेट के साथ 141 रन बनाए हैं. साथ ही इस दौरान 43 विकेट भी अपने खाते में जोड़े हैं. इसके अलावा उन्होंने 36 फर्स्ट क्लास और 29 लिस्ट-ए मैचों में क्रमश: 125 और 42 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें:IPL 2026 Auction: प्रशांत वीर बने आईपीएल के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी, CSK ने इतने करोड़ में खरीदा

IPL 2026 Auction Auqib Nabi
Advertisment