IPL 2026 Auction: प्रशांत वीर बने आईपीएल के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी, CSK ने इतने करोड़ में खरीदा

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के लिए हो रहे मिनी ऑक्शन में उत्तर-प्रदेश के युवा खिलाड़ी प्रशांत वीर पर पैसों की बारिश हुई और वह आईपीएल के सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर बन गए हैं.

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के लिए हो रहे मिनी ऑक्शन में उत्तर-प्रदेश के युवा खिलाड़ी प्रशांत वीर पर पैसों की बारिश हुई और वह आईपीएल के सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर बन गए हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2026 Auction prashant veer become most expencive uncapped player sold by csk with 14 crore 20 lakh rupees

IPL 2026 Auction prashant veer become most expencive uncapped player sold by csk with 14 crore 20 lakh rupees

IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें संस्करण के लिए अबु धाबी में हो रहे मिनी ऑक्शन में अनकैप्ड प्लेयर्स पर पैसों की झमाझम बारिश हो रही है. इस बीच 20 साल के प्रशांत वीर के लिए तो टीमों के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिली. नतीजा ये रहा कि 14 करोड़ 20 लाख रुपये में बिकने के साथ ही प्रशांत वीर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर बन गए हैं.

Advertisment

CSK ने प्रशांत वीर को जोड़ा साथ

IPL 2026 की नीलामी में युवा अनकैप्ड खिलाड़ियों पर लग रही बोली सभी को हैरान कर रही है. ऑक्शन हॉल में जब यूपी के ऑलराउंडर खिलाड़ी प्रशांत वीर का नाम आया, तो सीएसके और एसआरएच के बीच बिडिंग वॉर शुरू हो गई. हालांकि, आखिर में चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ 20 लाख रुपये खर्च करके वीर को अपने साथ जोड़ लिया है. ऐसा लगा मानो चेन्नई की टीम प्रशांत को खरीदने का मन बनाकर आई थी, तभी उसने इस युवा खिलाड़ी पर इतनी बड़ी रकम खर्च कर दी.

रवींद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर देख रही CSK

IPL 2026 की नीलामी से पहले ट्रेडिंग के जरिए चेन्नई सुपर किंग्स ने संजू सैमसन को अपने साथ जोड़ा था, जिसके बदले उन्होंने रवींद्र जडेजा को राजस्थान रॉयल्स को दे दिया था. ऐसे में अब जबकि चेन्नई ने प्रशांत वीर को खरीदा है, तो ऐसा माना जा रहा है कि फ्रेंचाइजी ने जड्डू के रिप्लेसमेंट के तौर पर ही इस युवा प्लेयर पर पैसे खर्च किए हैं.

प्रशांत वीर के आंकड़े

उत्तर-प्रदेश के अमेठी शहर से आने वाले प्रशांत वीर आईपीएल 2026 में चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में नजर आएंगे. इस खिलाड़ी के आंकड़ों पर गौर करें, तो उन्होंने अब तक 9 T20s खेले हैं, जिसमें उन्होंने 12 विकेट चटकाए हैं और साथ ही 112 रन भी बनाए हैं.

ये भी पढ़ें:IPL 2026 Auction: वेंकटेश अय्यर को हुआ 17 करोड़ रुपये का नुकसान, RCB ने सिर्फ इतने में खरीदकर जोड़ लिया अपने साथ

IPL 2026 IPL 2026 Auction
Advertisment