/newsnation/media/media_files/2025/12/16/ipl-2026-auction-venkatesh-iyer-sold-by-royal-challengers-bengaluru-signed-with-7-crore-2025-12-16-15-26-17.jpg)
IPL 2026 Auction venkatesh iyer sold by royal challengers bengaluru signed with 7 crore
IPL 2026 Auction : आईपीएल 2026 के लिए अबु धाबी में हो रहे मिनी ऑक्शन में फ्रेंचाइजियां अपनी जरूरतों के अनुसार खिलाड़ियों की खरीददारी कर रही हैं. इस बीच जब ऑक्शन हॉल में वेंकटेश अय्यर का नाम आया, तो कई फ्रेंचाइजियों ने उनमें दिलचस्पी दिखाई. वेंकटेश के लिए उनकी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और पिछले साल की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच बिडिंग वॉर हुई. आइए जानते हैं कि इस बिडिंग वॉर को किसने जीता और वेंकटेश को कितनी रकम मिली.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा
IPL 2026 के लिए हो रहे मिनी ऑक्शन में जब वेंकटेश अय्यर का नाम आया, तो कई फ्रेंचाइजियों ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी दिखाई. वेंकटेश को खरीदने के लिए उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स और पिछले साल की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच बिडिंग वॉर शुरू हो गई. हालांकि, ये बिडिंग वॉर ज्यादा लंबी नहीं खिंची और केकेआर ने अपने हाथ खींच लिए. इस तरह आखिर में आरसीबी ने 7 करोड़ रुपये में वेंकटेश अय्यर को खरीदकर अपने साथ जोड़ लिया.
Left-hand fire and fearless intent. 🔥
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) December 16, 2025
A big stage performer, Venkatesh Iyer, brings explosive top-order power and all-around punch. 👊
He’s that kind of player who shifts momentum, FAST. 😮💨
Welcome to RCB, Venkatesh Iyer. ❤️🔥#PlayBold#ನಮ್ಮRCB#IPLAuction#BidForBoldpic.twitter.com/vEx4NuXUDD
वेंकटेश को हो गया लगभग 17 करोड़ का नुकसान
आईपीएल 2026 की नीलामी में वेंकटेश अय्यर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 करोड़ रुपये में खरीद लिया. इसके चलते इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को 16.75 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया. दरअसल, पिछले सीजन में हुए मेगा ऑक्शन में वेंकटेश को केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन इस बार उन्हें उतनी बड़ी रकम नहीं मिली सकी और उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ा.
वेंकटेश अय्यर के आईपीएल आंकड़े
वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल में अब तक 62 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 137.32 की स्ट्राइक रेट और 29.96 के औसत से 1468 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा वेंकटेश ने 3 विकेट भी लिए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: कैमरून ग्रीन के लिए CSK और KKR के बीच हुई बिडिंग वॉर, इस टीम ने 25.20 करोड़ में खरीदकर जोड़ा साथ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us