IPL 2026 Auction: 25.20 करोड़ में बिके कैमरून ग्रीन, फिर भी मिलेंगे सिर्फ 18 करोड़, आड़े आया BCCI का ये नियम

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 में कैमरून ग्रीन पर रिकॉर्डतोड़ बोली लगी और कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा. मगर, क्या आपको उस नियम के बारे में मालूम है, जिसके चलते ग्रीन को 18 करोड़ ही मिलेंगे.

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 में कैमरून ग्रीन पर रिकॉर्डतोड़ बोली लगी और कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा. मगर, क्या आपको उस नियम के बारे में मालूम है, जिसके चलते ग्रीन को 18 करोड़ ही मिलेंगे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2026 Auction Cameron Green

IPL 2026 Auction Cameron Green

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के लिए अबु धाबी में मिनी ऑक्शन का आयोजन हो रहा है. इस नीलामी के दौरान एक के बाद एक खिलाड़ियों पर बोली लग रही हैं और कई प्लेयर्स अनसोल्ड भी जा रहे हैं. इस दौरान कैमरून ग्रीन पर रिकॉर्डतोड़ बोली लगी. कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस युवा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को 25.20 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा है. मगर, क्या आपको मालूम है कि भले ही ग्रीन को इतनी बड़ी रकम मिली हो, लेकिन उन्हें सिर्फ 18 करोड़ रुपये ही दिए जाएंगे. इस आर्टिकल में हम आपको बीसीसीआई के उस नियम के बारे में बताएंगे, जिसके चलते ग्रीन के 7.20 करोड़ रुपये कट जाएंगे.

Advertisment

इस नियम के कारण कटेंगे ग्रीन के पैसे?

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले ही विदेशी खिलाड़ियों के लिए अधिकतम रकम का नियम लाया गया. इस नियम के तहत किसी विदेशी खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी की सर्वोच्च रिटेंशन स्लैब से ज्यादा पैसे ऑक्शन में नहीं मिलेगा. अभी रिटेंशन की सर्वोच्च स्लैब 18 करोड़ रुपये है. ऐसे में ग्रीन को यही रकम केकेआर से मिलेगी.

 25.20 करोड़ रुपये में बाकी के 7.20 करोड़ रुपये बीसीसीआई के पास जाएंगे जिन्हें प्लेयर्स वेलफेयर पर खर्च किया जाएगा. हालांकि केकेआर के पर्स से 25.20 करोड़ रुपये ही काटे जाएंगे.

25.20 करोड़ रुपये में बिके कैमरून ग्रीन

IPL 2025 में कैमरून ग्रीन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी को रिलीज कर नीलामी का रास्ता दिखाया. जहां, उन्होंने 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइज के साथ अपना नाम ड्राफ्ट किया. नीलामी में ग्रीन को खरीदने के लिए कई फ्रेंचाइजियों ने दिलचस्पी दिखाई.

वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बिडिंग वॉर शुरू हो गई और रकम धीरे-धीरे बढ़ती गई. आखिर में कोलकाता ने 25 करोड़ 20 लाख रुपये में इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को खरीदकर अपने साथ जोड़ लिया. आपको बता दें, कैमरून ग्रीन आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. 

ये भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: वेंकटेश अय्यर को हुआ 17 करोड़ रुपये का नुकसान, RCB ने सिर्फ इतने में खरीदकर जोड़ लिया अपने साथ

IPL 2026 IPL 2026 Auction
Advertisment