/newsnation/media/media_files/2025/12/18/ind-vs-sa-5th-t20-match-2025-12-18-16-20-42.jpg)
IND vs SA 5th T20 Match
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांचवा और आखिरी टी20 मैच 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. लखनऊ में खेला जाने वाला चौथा टी20 मैच घने कोहरे की वजह से रद्द हो गया था. ऐसे में फैंस चाहेंगे कि पांचवे मैच में कोई बाधा उत्पन्न ना हो. यह मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी, तो चलिए जानते हैं कि अहमदाबाद में टीम इंडिया की टी20 रिकॉर्ड कैसा है.
अहमदाबाद में टीम इंडिया का टी20 रिकॉर्ड
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक टीम इंडिया ने कुल 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें से भारत ने 5 मैचों में जीत दर्ज किया है. जबकि 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया ने यहां 2 मैचों इंग्लैंड से हारे हैं. इंग्लैंड की टीम ने दोनों बार भारतीय टीम को 8 विकेट से हराया था.
यह भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: प्रशांत वीर के 14 करोड़ी बनने पर झूम उठे रिंकू सिंह, बस में जमकर मना जश्न, देखें VIDEO
सीरीज में 2-1 से आगे ही टीम इंडिया
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है. पहला टी20 मैच कटक में खेला गया था और टीम इंडिया ने 101 रनों से जीती था. जबकि दूसरा टी20 मैच न्यू चंडीगढ़ में खेला गया और साउथ अफ्रीका ने 51 रनों से जीत दर्ज किया. वहीं धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल किया. जबकि लखनऊ में खेला जाने वाला चौथा टी20 मैच रद्द हो गया.
पांचवा टी20 मैच दोनों टीमों के लिए अहम
अब सीरीज का पांचवा और आखिरी टी20 मैच भारत और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों के लिए अहम है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 3-1 से सीरीज अपने नाम करना है, तो उसे हर हाल में आखिरी मुकाबला जीतना होगा. वहीं साउथ अफ्रीका को सीरीज में 2-2 से बराबरी करनी है, तो मेहमान टीम को आखिरी मुकाबला जीतना होगा. ऐसे में दोनों टीमों पांचवा टी20 मैच जीतने के लिए पूरी जोर लगाएंगी.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: 17 दिसंबर को कोहरे से मैच रद्द होने का कनेक्शन है पुराना, पाकिस्तान में भी हो चुका है ऐसा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us