IPL 2025: मुंबई इंडियंस को खेलने हैं 2 लीग मैच, जानें कब और किन टीमों से होगी MI की भिड़ंत

IPL 2025: आईपीएल 2025 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. आइए आपको बताते हैं कि मुंबई इंडियंस कब, कहां और किन टीमों के साथ बचे हुए 3 मैच खेलने वाली है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. आइए आपको बताते हैं कि मुंबई इंडियंस कब, कहां और किन टीमों के साथ बचे हुए 3 मैच खेलने वाली है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
mumbai indians updated schedule for ipl 2025 mi date and time

mumbai indians updated schedule for ipl 2025 mi date and time Photograph: (Social media)

IPL 2025: बीसीसीआई ने सोमवार की रात आईपीएल 2025 के अपडेटेड शेड्यूल का ऐलान कर दिया. बचे हुए 17 मुकाबले 6 वेन्यू पर खेले जाएंगे, जिसकी शुरुआत 17 मई से होगी. इस सीजन मुंबई की टीम अपने 12 मैच खेल चुकी है और उसके 2 लीग मैच बाकी हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको मुंबई इंडियंस के मैचों से जुड़ी जानकारी देते हैं कि फ्रेंचाइजी कब, कहां और किन-किन टीमों से भिड़ने वाली है.

IPL 2025 में MI के बचे हैं 2 लीग मैच

Advertisment

IPL 2025 में मुंबई इंडियंस अपने 12 लीग मैच खेल चुकी है और उसे बचे हुए 2 लीग मैच खेलने हैं. बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए अपडेटेड शेड्यूल में मुंबई की टीम 21 मई को घरेलू मैदान यानि वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. इसके बाद मुंबई इस सीजन का अपना आखिरी लीग मैच 26 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में उतरेगी.

प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है मुंबई इंडियंस

प्वॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस की टीम चौथे पायदान पर है और प्लेऑफ में पहुंचने की ताक में है. मुंबई ने आईपीएल 2025 में अब तक 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 7 मैच जीते हैं और 5 मैचों में हार का सामना किया है. नतीजन, मुंबई की टीम के पास 14 अंक हैं और उनका नेट रन रेट (+1.156) भी काफी अच्छा है.

IPL 2025 मुंबई इंडियंस की स्क्वाड

विल जैक, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमराह, विग्नेश पुथुर, रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, अश्विनी कुमार, राज बावा, सत्यनारायण राजू, बेवन जैकब्स, रॉबिन मिंज, अर्जुन तेंदुलकर, कृष्णन श्रीजीत, मुजीब उर रहमान, रीस टॉपले, कर्ण शर्मा

ये भी पढ़ें: WTC फाइनल के लिए हुआ टेस्ट टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

ये भी पढ़ें: IPL 2025: इन-इन तारीखों पर 3 मैच खेलने वाली है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सामने आया अपडेटेड शेड्यूल

IPL 2025 ipl mumbai-indians ipl-news-in-hindi indian premier league ipl updates in hindi mumbai indians schedule Indian Premier League 2025 आईपीएल आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग
Advertisment