/newsnation/media/media_files/2025/05/13/RJmplICLGy0wV0RCTb3e.jpg)
mumbai indians updated schedule for ipl 2025 mi date and time Photograph: (Social media)
IPL 2025: बीसीसीआई ने सोमवार की रात आईपीएल 2025 के अपडेटेड शेड्यूल का ऐलान कर दिया. बचे हुए 17 मुकाबले 6 वेन्यू पर खेले जाएंगे, जिसकी शुरुआत 17 मई से होगी. इस सीजन मुंबई की टीम अपने 12 मैच खेल चुकी है और उसके 2 लीग मैच बाकी हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको मुंबई इंडियंस के मैचों से जुड़ी जानकारी देते हैं कि फ्रेंचाइजी कब, कहां और किन-किन टीमों से भिड़ने वाली है.
IPL 2025 में MI के बचे हैं 2 लीग मैच
IPL 2025 में मुंबई इंडियंस अपने 12 लीग मैच खेल चुकी है और उसे बचे हुए 2 लीग मैच खेलने हैं. बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए अपडेटेड शेड्यूल में मुंबई की टीम 21 मई को घरेलू मैदान यानि वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. इसके बाद मुंबई इस सीजन का अपना आखिरी लीग मैच 26 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में उतरेगी.
प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है मुंबई इंडियंस
प्वॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस की टीम चौथे पायदान पर है और प्लेऑफ में पहुंचने की ताक में है. मुंबई ने आईपीएल 2025 में अब तक 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 7 मैच जीते हैं और 5 मैचों में हार का सामना किया है. नतीजन, मुंबई की टीम के पास 14 अंक हैं और उनका नेट रन रेट (+1.156) भी काफी अच्छा है.
IPL 2025 मुंबई इंडियंस की स्क्वाड
विल जैक, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमराह, विग्नेश पुथुर, रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, अश्विनी कुमार, राज बावा, सत्यनारायण राजू, बेवन जैकब्स, रॉबिन मिंज, अर्जुन तेंदुलकर, कृष्णन श्रीजीत, मुजीब उर रहमान, रीस टॉपले, कर्ण शर्मा
🗓️ #TATAIPL 2025 action is all set to resume on 17th May 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2025
The remaining League-Stage matches will be played across 6⃣ venues 🏟️
The highly anticipated Final will take place on 3rd June 🏆
Details 🔽https://t.co/MEaJlP40Umpic.twitter.com/c1Fb1ZSGr2
ये भी पढ़ें: WTC फाइनल के लिए हुआ टेस्ट टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इन-इन तारीखों पर 3 मैच खेलने वाली है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सामने आया अपडेटेड शेड्यूल