/newsnation/media/media_files/2025/05/13/k0qp2tAb4YBGYi5ulf2C.jpg)
australia test team announced for wtc final and west indies tour Photograph: (Social media)
WTC FINAL: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है. टीम की कमान एक बार फिर पैट कमिंस के हाथों में सौंपी गई है. ऑस्ट्रेलिया की ये फुल स्ट्रेंथ टीम WTC फाइनल खेलने के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर भी जाएगी, जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. आइए आपको बताते हैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किन खिलाड़ियों को शामिल किया है.
ऑस्ट्रेलिया ने किया टेस्ट टीम का ऐलान
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 11 जून से 15 जून तक लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन का फाइनल मैच खेला जाएगा. इस बड़े मैच के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. पैट कमिंस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते दिखेंगे. आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी बार WTC फाइनल में जगह बनाई है और वह बेस्ट प्रदर्शन के साथ मैदान पर उतरकर हर हाल में खिताबी जीत दर्ज करना चाहेगी.
Introducing our squad for the 2025 ICC World Test Championship Final and the Qantas Men’s Test Tour of the West Indies 👊 pic.twitter.com/kZYXWKpQgL
— Cricket Australia (@CricketAus) May 13, 2025
ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड में कैमरून ग्रीम भी शामिल हैं, जो पीठ की सर्जरी के बाद पूरी तरह फिट होकर लंबे वक्त के बाद टीम में वापस लौट रहे हैं. वहीं इस साल श्रीलंका के दौरे के दौरान बीच सीरीज से वापस देश लौटने वाले युवा ओपनिंग बल्लेबाज सैम कोंस्टास को भी ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की स्क्वाड में जगह दी गई है.
बताते चलें, WTC फाइनल के बाद ऑस्ट्रेलिया को 3 मैच खेलने के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है और पैट कमिंस की कप्तानी वाली यही टीम कैरेबियाई दौरे पर जाएगी.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैट कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।
ट्रैवलिंग रिजर्व - ब्रेंडन डॉगेट.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इन-इन तारीखों पर 3 मैच खेलने वाली है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सामने आया अपडेटेड शेड्यूल