IPL 2025: इन-इन तारीखों पर 3 मैच खेलने वाली है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सामने आया अपडेटेड शेड्यूल

IPL 2025 का अपडेटेड शेड्यूल जारी हो गया है. तो आइए जानते हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने बचे हुए 3 मैच कब और किन टीमों के साथ खेलने वाली है.

IPL 2025 का अपडेटेड शेड्यूल जारी हो गया है. तो आइए जानते हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने बचे हुए 3 मैच कब और किन टीमों के साथ खेलने वाली है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
updated ipl 2025 schedule for royal challengers bengaluru

updated ipl 2025 schedule for royal challengers bengaluru Photograph: (Social media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का अपडेटेड शेड्यूल सामने आ गया है. 17 मई से आईपीएल के 18वें सीजन को दोबारा से शुरू किया जाएगा. बीसीसीआई ने सोमवार की रात बचे हुए 17 मुकाबलों का शेड्यूल को जारी कर दिया. पहला ही मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाने वाला है. तो आइए आपको आरसीबी के अपडेटेड शेड्यूल के बारे में बताते हैं और जानते हैं कि RCB अपने बचे हुए मैच कब-कब और किन-किन टीमों के बीच खेलने वाली है.

17 मई को KKR से भिड़ेगी RCB

Advertisment

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति में बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया था. फिर हालात सुधरने के बाद बोर्ड ने 18वें सीजन के बचे हुए 17 मैचों के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. 17 मई से दोबारा शुरू हो रहे टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम घरेलू मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी. 

इसके बाद आरसीबी अगला मैच 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ बेंगलुरु में ही खेलेगी. वहीं आखिरी लीग मैच 27 मई को खेला जाएगा, जिसमें आरसीबी लखनऊ सुपर जायंट्स से उन्हीं के घर में भिड़ेगी.

प्लेऑफ में पहुंचने की कगार पर है RCB

IPL 2025 में आरसीबी ने कमाल का खेल दिखाया है और वह प्लेऑफ में पहुंचने के बेहद करीब है. फ्रेंचाइजी ने अब तक खेले गए 11 मुकाबलों में से 8 मैच जीते हैं और 3 मैचों में हार का सामना किया है. 16 अंक के साथ आरसीबी प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है. अब यहां से ये कहना गलत नहीं होगा की अगली जीत के साथ ही ये टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. ऐसे में 17 मई को बोल्ड आर्मी हर हाल में कोलकाता को अपने घर में हराकर आगे बढ़ने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेगी.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 के नए शेड्यूल का हुआ ऐलान, 17 मई से शुरू होगा मैच, इस दिन खेला जाएगा फाइनल

sports news in hindi IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi rcb आईपीएल indian premier league ipl updates in hindi इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल न्यूज आईपीएल न्यूज हिंदी Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025
Advertisment