/newsnation/media/media_files/2025/05/12/7U6iDqaEj6NKp7RbJwQV.jpg)
IPL 2025: आईपीएल 2025 के नए शेड्यूल का हुआ ऐलान (Social Media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 के नए शेड्यूल (IPL 2025 New Schedule) का बीसीसीआई ने ऐलान कर दिया है. 17 मई से आगे के मैचों की शुरुआत होगी. अब 6 वेन्यू पर आईपीएल का मुकाबला खेला जाएगा. वहीं 3 जून को आईपीएल 2025 का फाइनल (IPL 2025 Final Date) मैच खेला जाएगा. बता दें कि आईपीएल 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से रोका गया था, लेकिन अब दोनों देशों के बीच सीजफायर हो चुका है, तो फिर से अब मैच खेले जाएंगे.
IPL 2025 New Schedule: आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल
IPL 2025 के नए शेड्यूल में 2 दिन डबल हेडर मुकाबला खेले जाएंगे, जिनके लिए 2 रविवार का दिन चुना गया है. 17 मई को पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. 18 मई, रविवार को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. दोपहर के मैच में राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. इसके बाद शाम के मैच में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की अरुण जेटली स्टेडियम में भिड़ंत होगी.
वहीं लीग स्टेज का आखिरी मैच में 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स की टीम आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा.
कब शुरू होंगे आईपीएल 2025 के प्लेऑफ मैच?
आईपीएल 2025 नए शेड्यूल में अब प्लेऑफ के मैचों की शुरुआत 29 मई से होगी. पहला क्वालीफायर 29 मई को खेला जाएगा. इसके बाद एलिमिनेटर मैच 30 मई को आयोजित होगा. इसके बाद दूसरा क्वालीफायर 1 जून खेला जाएगा.
फाइनल 2025 फाइनल का इस दिन होगा आयोजन
IPL 2025 का फाइनल मैच अब 3 जून को खेला जाएगा. पहले फाइनल मैच 25 मई को खेला जाना था. बीसीसीआई प्लेऑफ मैचों के लिए भी जल्द ही वेन्यू का ऐलान कर सकती है.
🚨 IPL 2025 UPDATED SCHEDULE. 🚨 pic.twitter.com/57pxNUwqu0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 12, 2025
🗓️ #TATAIPL 2025 action is all set to resume on 17th May 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2025
The remaining League-Stage matches will be played across 6⃣ venues 🏟️
The highly anticipated Final will take place on 3rd June 🏆
Details 🔽https://t.co/MEaJlP40Umpic.twitter.com/c1Fb1ZSGr2
BCCI ने सशस्त्र बलों को किया सलाम
आईपीएल ने अपने प्रेस रिलीज में बताया गया है कि BCCI एक बार फिर भारत के सशस्त्र बलों की बहादुरी और लचीलेपन को सलाम करता है, जिनके प्रयासों से क्रिकेट की सुरक्षित वापसी संभव हुई है. बोर्ड लीग के सफल समापन को सुनिश्चित करते हुए राष्ट्रीय हित के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली के रिटायरमेंट पर बहन भावना ने किया इमोशनल पोस्ट, कही दिल को छू लेने वाली बात
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान DGMO राजीव घई ने की विराट कोहली की तारीफ, कही दिल छूने वाली बात