/newsnation/media/media_files/2025/05/12/B9ut9KLObW2pCAyV9kED.jpg)
Operation sindoor के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान DGMO राजीव घई ने की विराट कोहली की तारीफ (Social Media)
Virat Kohli Retirement: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेटर से अचानक रिटायरमेंट लेकर करोड़ों क्रिकेट फैंस का दिल तोड़ दिया. कोहली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी कि वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं. इसी बीच भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद ऑपरेशन सिंदुर (Operation sindoor) को लेकर आज भारतीय सेना के तीनों विंग के अधिकारियों ने लगातार दूसरे दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस कॉन्फ्रेंस में लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने आज विराट कोहली के रिटायरमेंट पर अपना बयान दिया, जिसे सुन फैंस खुश हो जाएंगे.
Virat Kohli Retirement के रिटायरमेंट पर DGMO राजीव घई ने कही ये बात
विराट कोहली (Virat Kohli) ने आज 12 मई को अपने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कर दिया है. वहीं आज भारतीय सेना के तीनों विंग के अधिकारी DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, एयर मार्शल एके भारती और नौसेना के वाइस एडमिरल ए. एन. प्रमोद लगातर दूसरे दिन Operation sindoor को लेकर प्रेंस कॉन्फ्रेंस किया और कई जानकारी दी. इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई (Rajiv Ghai) ने कहा कि उन्हें पता चला कि है कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं. वो मेरे फेवरेट रहे हैं.
DGMO Rajiv Ghai ने कहा
DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, "हमारे एयरफील्ड और लॉजिस्टिक्स को निशाना बनाना बहुत कठिन है. मैंने देखा कि विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है; वह मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं. 1970 के दशक में, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज के दौरान, दो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइनअप को नष्ट कर दिया, और तब ऑस्ट्रेलिया ने एक कहावत निकाली थी - 'Ashes to ashes, dust to dust, if Thommo don't get ya, Lillee must' इसका मतलब है कि अगर थॉमो तुम्हें आउट नहीं कर पाते हैं, तो लिली तुम्हें जरूर आउट कर देंगे. अगर आप परतें देखेंगे, तो आप समझ जाएंगे कि मैं क्या कहने की कोशिश कर रहा हूं. भले ही आप सभी परतों को पार कर लें, इस ग्रिड सिस्टम की परतों में से एक आपको मार देगी."
INDIAN DGMO RAJIV GHAI. 🗣️
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 12, 2025
"Virat Kohli has taken retirement from Test cricket, today is not the day to talk about cricket. Like every Indian, he's always my favourite". 🫡❤️ pic.twitter.com/q9RONb65DK
INDIAN DGMO RAJIV GHAI ON VIRAT KOHLI...!!!! 🇮🇳🥹
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 12, 2025
- Kohli has won the heart of everyone. pic.twitter.com/nxIZzU6PvH
विराट कोहली के टेस्ट रिकॉर्ड
विराट कोहली के टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें, तो उन्होंने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 46.85 के औसत से 9230 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 30 शतक और 31 अर्धशतक देखने को मिले. विराट टेस्ट क्रिकेट में 15 बार डक पर पवेलियन लौटे.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को लगने वाला है झटका, ऑस्ट्रेलियन बॉलर वापस लौटने को नहीं तैयार
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB को बड़ा झटका, इस सीजन 18 विकेट लेने वाला तेज गेंदबाज हो सकता है बाहर